21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

: तीन खिलाड़ी नासिक गये

: तीन खिलाड़ी नासिक गये 30 गुम 17 में रवाना होते खिलाड़ीगुमला. महाराष्ट्र के नासिक में दो से चार अक्तूबर तक आयोजित सब जूनियर सिलमबम नेशनल चैंपियनशीप में गुमला स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसमें रश्मि कुमारी, अर्पणा कुमारी व रोशन कुमार हैं. बुधवार को एकेडमी के सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन […]

: तीन खिलाड़ी नासिक गये 30 गुम 17 में रवाना होते खिलाड़ीगुमला. महाराष्ट्र के नासिक में दो से चार अक्तूबर तक आयोजित सब जूनियर सिलमबम नेशनल चैंपियनशीप में गुमला स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसमें रश्मि कुमारी, अर्पणा कुमारी व रोशन कुमार हैं. बुधवार को एकेडमी के सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाओं के साथ नासिक के लिए विदा किया. मौके पर नेलशन भगत, रवि गुप्ता, सूरज उरांव, नवीन असुर, मनोहर साहू सहित कई लोग उपस्थित थे. फुटबॉल टूर्नामेंट 17 से गुमला. नवयुवक संघ पुग्गु ढौंठाटोली गुमला के तत्वावधान में द्वितीय मालिक जोडा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट 17 व 18 अक्तूबर को होगा. टूर्नामेंट के सभी मैच केओ कॉलेज मैदान में होगा. इच्छुक टीमें शैली स्पोर्ट्स गुमला, नेशनल स्पोर्ट्स गुमला, ऐजुब किरान दुकान बांसडीह, विष्णु किराना दुकान व श्रीकांत मोबाइल दुकान डुम्बरडीह से संपर्क कर 14 अक्तूबर तक नामांकन करा सकते हैं. टीमों की संख्या 42 से अधिक होने से टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा. जानकारी अध्यक्ष हरि कच्छप, सचिव विनोद टोप्पो, कोषाध्यक्ष अलमोन टोप्पो व नारायण उरांव ने संयुक्त रूप से दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें