18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफारमर जलने से दर्जनों गांव अंधेरे में

ट्रांसफारमर जलने से दर्जनों गांव अंधेरे में केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के दर्जनों गांवों में ट्रांसफारमर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. प्रखंड के पाली चांदनी चौक, उतरी टोला, दक्षिणी टोला, पचफेड़ी टोला, परसोडीह, बिचला टोला, पूरवारा टोला, मायर आदिवासी टोला, हरिजन टोला, बांसडीह खुर्द, बांसडीह कला, बिगहा पर, मुंकुंदपुर उतरी […]

ट्रांसफारमर जलने से दर्जनों गांव अंधेरे में केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के दर्जनों गांवों में ट्रांसफारमर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. प्रखंड के पाली चांदनी चौक, उतरी टोला, दक्षिणी टोला, पचफेड़ी टोला, परसोडीह, बिचला टोला, पूरवारा टोला, मायर आदिवासी टोला, हरिजन टोला, बांसडीह खुर्द, बांसडीह कला, बिगहा पर, मुंकुंदपुर उतरी टोला, बक्शीपुर तथा अजनिया खोनहर में वर्ष 2008-09 में लगाया गया 16-16 केवीए का ट्रांसफारमर लगने के कुछ ही दिनों बाद जल गया था. नया ट्रांसफारमर लगवाने को लेकर उपभोक्ताओं ने पंचायत प्रतिनिधि से लेकर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा तत्कालीन विधायक के अनुशंसा को लेकर दर्जनों बाद विद्युत महाप्रबंधक से गुहार लगायी, लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. बदले में सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिजली नहीं होने के बाद भी हजारों का बिल आता रहा. गांवों में बिजली नहीं मिलने के कारण किसान काफी परेशान हैं. वहीं छात्रों, व्यवसायियों व ग्रामीणों को लालटेन के सहारे रात काटनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें