:5::::: पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजनबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़संत दोमनिक इंटर कॉलेज में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पहला नेहरू दल, 363, दूसरा बिरास दल 334, तीसरा गांधी दल 323 व चौथा सुभाष दल 313 अंक प्राप्त किया. पेटिंग प्रतिोयगिता में गांधी दल, नेहरू दल, सुभाष दल व बिरसा दल के छात्रों नें भाग लिया. प्रतियोगिता में पेड़-पौधा, पर्यावरण, सूर्य, फुल नदी नाला, उड़ती चिड़िया, बहता पानी, सिर पानी ढ़ोती लड़की के अलावा पेटिंग छात्रों ने बनायी. प्राचार्य फुलजेम्स कुल्लु ने छात्रों को कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता अपने अंदर छिपी भावना को उकेरने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने छात्रों को प्रेरणादायी व सृजनात्मक कार्य के प्रति आगे आने का आह्वान किया. इस अवसर पर फादर बेंजामीन केरकेट्टा, फादर पीटर बरला, फबयिन कुल्लु, पास्कल तोपनो, संजय पुरान, अगापति तोपनो, विलियम लुगुन, जेराल्ड होबो, राजेश होबो, सोलिन तोपनो, स्तानिलास डुगडुंग, संध्या सुरीन आदि उपस्थित थे.फुटबॉल टूर्नामेंट का महाकुंभ दो से बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में दो अक्तूबर से महाकुंभ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. उदघाटन मैच रेलवे ब्रदर्स बरबेड़ा बनाम अमन ब्रदर्स के बीच 10 खेला जायेगा. दूसरा मैच सारथी क्लब कोबांकेरा बनाम अनऑन लबाइस के बीच 11 बजे, कांके फुटबॉल टीम बनाम टाइगर स्पोर्टिंग 2.30 बजे खेला जायेगा. तीन अक्तूबर को 9 बजे से बीरु एकादश बनाम एलेवन स्टार पालकोट,10.30 बजे ओड़िशा एकादश बनाम एसपी भालडुंगरी, 12 बजे से मैना ककल बानो स्टेशन बनाम कोचिंग सेंटर मनोहरपुर,1.30 बजे, रफ्तार क्लब बनामे एनएफसी जलडेगा, तीन बजे से बिजनेस क्लब बनामे राइजिंग स्टार बुलानी के बीच खेला जायेगा. क्वार्टर फाइनल चार अक्तूबर व सेमीफाइनल व फाइनल मैच पांच अक्तूबर को खेला जायेगा. उक्त जाानकारी सचिव प्रदीप कुमार साहू ने दी.
BREAKING NEWS
:5::::: पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
:5::::: पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजनबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़संत दोमनिक इंटर कॉलेज में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पहला नेहरू दल, 363, दूसरा बिरास दल 334, तीसरा गांधी दल 323 व चौथा सुभाष दल 313 अंक प्राप्त किया. पेटिंग प्रतिोयगिता में गांधी दल, नेहरू दल, सुभाष दल व बिरसा दल के छात्रों नें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement