रांची : बंद के दौरान मेन रोड में सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुक कर हंगामा होता रहा़ सुबह ही विहिप के सदस्य बंद कराने के निकले थे़ मेन रोड में हंगामा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. प्रदर्शनकारी मेन रोड सहित अपर बाजार की दुकानें बंद करा रहे […]
रांची : बंद के दौरान मेन रोड में सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुक कर हंगामा होता रहा़ सुबह ही विहिप के सदस्य बंद कराने के निकले थे़
मेन रोड में हंगामा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. प्रदर्शनकारी मेन रोड सहित अपर बाजार की दुकानें बंद करा रहे थे़ विरोध करने वालों की दुकान में तोड़फोड़ की गयी़ दोनों पक्ष के लोग रुक- रुक कर हंगामा करते रहे़
मेन रोड में डीसी, एसएसपी सहित कई प्रशानिक अधिकारियों ने किया पैदल मार्च : हंगामा को देखते हुए डीसी मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर , हटिया एएसपी प्रशांत भूषण, सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव, कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार, इंस्पेक्टर विजय सिंह, डेली मार्केट थाना प्रभारी मीरा सिंह, दारोगा राकेश कुमार सिंह सीआरपीएफ , क्यूआरटी, जिला पुलिस के जवान व अफसर पूरे मेन रोड में पैदल मार्च किया और उपद्रवियों को खदेड़ दिया़ बंद कराने निकले प्रदर्शनकारियों ने रतन टाकिज के समीप एक धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंकने का आरोप लगा कर दिन के करीब 11 बजे हंगामा शुरू कर दिया.
सर्जना चौक के पास बोरे में प्रतिबंधित मांस फेकने की अफवाह : दोपहर करीब दो बजे सर्जना चौक के पास मेन रोड पर एक प्लास्टिक का बोरा मिलने से सनसनी फैल गयी.
अफवाह फैली कि बोरे में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा है. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा और उस बोरो को मेन रोड से हटा दिया़
एक पत्रकार पर पिस्तौल तानी : उर्दू लाइब्रेरी के समीप जमे कुछ लाेगों ने दिन के करीब पौने दो बजे रिपोर्टिंग करने पहुंचे एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार को घेर लिया. उपद्रवियों में से एक ने पत्रकार पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद अन्य लोगों ने किसी तरह से पत्रकार को वहां से निकलवाया. कुछ लोग ओवरब्रीज के पास एक पक्ष के लोगों को चुन-चुन कर पीट रहे थे. इसकी जानकारी एएसपी अंशुमन कुमार को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मूकदर्शक बनी रही.