बाद में शव को नाले से निकाला गया. कुलदीप महतो की जेब से दो सिम बरामद किये गये. सिम से नंबर निकाल कर पुलिस ने उसके परिजनों को हत्या की सूचना दी. बाद में उसके परिजन धुर्वा थाना पहुंचे. परिजन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं केस दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार कुलदीप मुरहू थाना क्षेत्र के गनालोया का रहनेवाला था. उसके खिलाफ खूंटी थाने में कांड 61/14 के तहत आठ मई, 2015 को रंगदारी और आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इससे पूर्व भी वह जेल जा चुका था. परिजनों के अनुसार कुलदीप महतो रक्षा बंधन के बाद से ही घर नहीं लाैटा था. कुलदीप की हत्या किसने की, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है. आरंभिक जांच में धुर्वा थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह का मानना है कि कुलदीप की हत्या आपसी रंजिश या प्रेम-प्रसंग में हुई है. पुलिस का मानना है कि कुलदीप महतो बुधवार की देर रात टंगटंग बस्ती में किसी के घर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या की गयी है. परिजनों ने भी पुलिस को कुछ जानकारियां दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.