रांची: रांची संसदीय सीट की घेराबंदी में आजसू पार्टी जुटी हुई है. रांची संसदीय क्षेत्र में पड़नेवाले छह विधानसभा क्षेत्रों में आजसू अपनी पैठ बढ़ा रही है. सिल्ली में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो और हटिया में नवीन जायसवाल के सहारे पार्टी अपना खूंटा गाड़ चुकी है.
वहीं खिजरी, कांके और ईचागढ़ में हाल के दिनों में पार्टी की दखल बढ़ी है. पार्टी के विधानसभा प्रभारी इन इलाकों में पूरी ताकत से लगे हुए हैं. रांची संसदीय सीट को आजसू ने घेरने की योजना बनायी है. रांची शहर में आजसू ने तरीके से काम करना शुरू कर दिया है.
हर दिन कहीं न कहीं पार्टी का मिलन समारोह हो रहा है. मुहल्ले-टोले से नये लोग पार्टी में शामिल कराये जा रहे हैं. युवाओं में खासा उत्साह है. सुदेश महतो का कार्यक्रम शहर में हर दिन आयोजित किया जा रहा है.