18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की मौत मांग रहे हैं माता-पिता

रांची : 17 वर्षीय आदिल के माता-पिता अपने बेटे की मौत चाहते हैं. आदिल चार वर्षों से असाध्य बीमारी विल्सन से पीड़ित है़ लगातार चार साल से शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग आदिल की स्थिति बहुत ही कष्टदायक है़ आदिल खुद खाने-पीने, चलने-फिरने और उठने-बैठने में असमर्थ है़ खाना भी निगल नहीं पाता़ गले […]

रांची : 17 वर्षीय आदिल के माता-पिता अपने बेटे की मौत चाहते हैं. आदिल चार वर्षों से असाध्य बीमारी विल्सन से पीड़ित है़ लगातार चार साल से शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग आदिल की स्थिति बहुत ही कष्टदायक है़ आदिल खुद खाने-पीने, चलने-फिरने और उठने-बैठने में असमर्थ है़ खाना भी निगल नहीं पाता़ गले को थोड़ा थपकाने पर खाना गले के अंदर जाता है़ रिम्स में इलाज के दौरान डॉक्टरों के कहने पर आदिल का इलाज सीएमसी वेल्लाेर में चल रहा है़ डाॅक्टरों के अनुसार उसे जीवनपर्यंत लगभग पांच हजार रुपये की दवा हर माह खानी है़ आदिल के पिता पेशे से ऑटो चालक हैं. वे हर माह आदिल के इलाज पर पांच हजार रुपये खर्च कर पाने में असमर्थ है़ं कहीं से कुछ मदद नहीं मिलने पर निराश माता-पिता अब बेटे की मौत चाहते हैं.
जिंदा लाश बन गया है मेरा बेटा : जीनत बानो
आदिल की मां कहती हैं कि आदिल एक जिंदा लाश बन गया है़ हर मां के लिए उसका बच्चा प्रिय होता है़ मेरे शौहर की जितनी आमदनी नहीं है, उससे ज्यादा बेटे की दवा पर खर्च हो रहा है़ कम से कम सरकार इतनी मदद करे कि हम अपने बेटे को दवा खिला सकें. पिछले चार सालों से उसे तड़पता देख रही हूं. अब हिम्मत नहीं रही. खुदा से दुआ है कि वह मेरे बेटे को इस दुनिया से उठा ले.
कक्षा छह तक स्वस्थ था
पिता मोबिन आलम ने कहा कि आदिल पुनदाग स्थित विकास विद्यालय में पढ़ता था़ क्लास छह तक वह बिल्कुल स्वस्थ्य था़ पर पिछले चार वर्षों से वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है़ अब तक उसके इलाज में लाखों रुपये खर्च कर चुका हू़ं पर अब उसके ठीक होने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है़ प्रभात खबर में छपी खबर एवं श्यामस अल आसिन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कुछ हद तक उसका इलाज करा पाया हू़ं अब सरकार से गुजारिश है कि वह मेरे बेटे को इच्छा मृत्यु की इजाजत दे़
छह बहनों में है इकलौता भाई
आदिल छह बहनों में इकलौता भाई है़ चार बहनों के बाद आदिल के जन्म के पर घर में खुशियां छा गयी थी़ आज आलम यह है कि आदिल के इस असाध्य बीमारी के कारण पूरा घर अस्त-व्यस्त और दुखी है़ घर पर कोहराम छाया है़ आदिल के बाद दो और छोटी बहनें है़ आदिल का परिवार पुनदाग स्थित एक किराये के घर में जीवन-बसर कर रहा है़ एक ही कमरे में परिवार के अन्य आठ सदस्य एक मरीज के साथ रहने को मजबूर है़ं
क्या है विल्सन डिजीज
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शैलश चंद्रा ने बताया कि विल्सन डिजीज लीवर से संबंधित बीमारी है. इस बीमारी के कारण लीवर में कॉपर जमा हो जाता है, जिससे मरीज का लीवर पूरी तरह खराब हो जाता है. इस बीमारी से पीड़ित मरीज का ब्रेन प्रभावित हो जाता है. अगर मरीज के लीवर का प्रत्यारोपण कर दिया जाये तो मरीज की स्वस्थ होने की संभावना रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें