21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य बिजली बोर्ड के पूर्व चेयरमैन होंगे गिरफ्तार

रांची: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वीएन वीएन पांडेय की गिरफ्तार का निर्देश निगरानी ब्यूरो के एडीजी नीरज सिन्हा ने दिया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश वीएन पांडेय के खिलाफ निगरानी थाने में कांड संख्या 39/10 अंतर्गत आय से अधिक संपत्ति […]

रांची: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वीएन वीएन पांडेय की गिरफ्तार का निर्देश निगरानी ब्यूरो के एडीजी नीरज सिन्हा ने दिया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया गया है.

यह आदेश वीएन पांडेय के खिलाफ निगरानी थाने में कांड संख्या 39/10 अंतर्गत आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के आरोप में दर्ज मामले में दिया गया है.निगरानी के अधिकारियों के मुताबिक एडीजी ने यह आदेश मामले के पूर्व अनुसंधानक धनेश्वर राम द्वारा वीएन पांडेय को बचाने की कोशिश किये जाने का मामला पकड़ में आने और केस की दोबारा समीक्षा के बाद दिया है.

आदेश के बाद अनुसंधानक ने साक्ष्य के आधार पर न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट लेने की तैयारी शुरू कर दी है. निगरानी अफसरों के मुताबिक समीक्षा में एडीजी ने पाया कि वीएन पांडेय के आवास से जब्त 1.8 करोड़ रुपये से संबंधित कागजात, जिसके संबंध में वीएन पांडेय ने निगरानी को बताया था कि उन्होंने रुपये दिल्ली निवासी बंधु कृष्ण वाधवा और विजय वाधवा से ऋण के रूप में स्कूल खोलने के लिए लिये थे.

लेकिन विजय और कृष्ण वाधवा ने निगरानी को बताया था कि उन्होंने वीएन पांडेय को कभी कोई राशि नहीं दी है. जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि वीएन पांडेय ने कई एनजीओ भी खोल रखा है, जिनमें उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हैं. साथ ही श्री पांडेय की संपत्ति से संबंधित अन्य जानकारी भी निगरानी के अधिकारियों को मिली है. इस मामले में जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें