वहीं शौचालय के गेट के बाहर मलबा का अंबार लगा हुआ है. हालात यह कि शौचालय में जाने के लिए रास्ता तक नहीं है. मरीजों को निरोग करने वाली नर्स खुद नारकीय स्थिति में रह रही है.
Advertisement
शौचालय के लिए 83 छात्राओं ने छोड़ा हॉस्टल
रांची/जमशेदपुर: देश को खुले में शौचमुक्त बनाने की दिशा में बेहतर कार्य करने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के जीएनएम नर्स ट्रेनिंग सेंटर की 83 छात्राओं ने शौचालय के अभाव में हॉस्टल छोड़ दिया. सभी नर्स हॉस्टल छोड़ कर अपने […]
रांची/जमशेदपुर: देश को खुले में शौचमुक्त बनाने की दिशा में बेहतर कार्य करने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के जीएनएम नर्स ट्रेनिंग सेंटर की 83 छात्राओं ने शौचालय के अभाव में हॉस्टल छोड़ दिया. सभी नर्स हॉस्टल छोड़ कर अपने घर चली गयी हैं. हॉस्टल के तीनों तल्ले के शौचालय नरकीय स्थिति में है. हालत यह है कि शौचालयों में दरवाजा, पानी और नल की टोटी तक नहीं है. वहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
हॉस्टल की स्थिति नरक से भी बदतर
जीएनएम नर्स के हॉस्टल की स्थिति नरक से भी बदतर स्थिति में है. हॉस्टल में आने-जाने के रास्ते में बारिश का गंदा पानी जमा हुआ है, जिसमें वायरस व बैक्टिरिया पनपने का खतरा है.
वहीं शौचालय के गेट के बाहर मलबा का अंबार लगा हुआ है. हालात यह कि शौचालय में जाने के लिए रास्ता तक नहीं है. मरीजों को निरोग करने वाली नर्स खुद नारकीय स्थिति में रह रही है.
शिकायत करने पर अधीक्षक ने घर जाने को कहा
छात्राओं ने इस संबंध में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. अधीक्षक ने समस्या का हल करने की बजाय छात्राओं को एक सप्ताह के लिए अपने घर चले जाने को कह दिया़ इसके बाद सभी अपने घर चली गयी़ं .
अस्पताल पर पड़ रहा असर
एमजीएम अस्पताल में पहले से ही नर्स की भारी कमी है़ इसके लिए अस्पताल में जीएनएम छात्राओं से कार्य लिया जाता है. जीएनएम छात्राएं अस्पताल का आधा से अधिक काम करती हैं. उनके घर चले जाने से एमजीएम अस्पताल के कार्य पर असर पड़ रहा है.
शौचालय तोड़ कर चला गया
जीएनएम स्कूल की प्राचार्य सोसन टोप्नो ने बताया कि 15 दिन पहले ठेकेदार ने मरम्मत के नाम पर हॉस्टल के तीनों तल्ले के शौचालय को तोड़ दिया. उसके बाद वह आज तक नहीं आया़ इसके बाद छात्राओं की परेशानी और बढ़ गयी. हॉस्टल में कुल 83 छात्राएं रह कर पढ़ाई कर रही थी़ कुछ दिन पहले तक छात्राएं बंद पड़े एएनएम हॉस्टल के शौचालय का उपयोग कर रही थी़ .
पनप रही बीमारी
जमशेदपुर. शहर में डेंगू व जापानी बुखार के नये मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपने घर के आसपास पानी नहीं जमने देने व साफ सफाई के लिए अपील कर रहा है, जबिक कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जहां-तहां बरसात का पानी जमने, नाली जाम होने व जहां-तहां कबाड़ रखे होने से मरीज व उनके परिजन, कर्मचारियों में मच्छरजनित रोग होने का खतरा बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement