Advertisement
पार्षद नहीं आयीं, तो पार्षद पति ही पहुंच गये कार्यक्रम में हिस्सा लेने
रांची : रांची नगर निगम सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कार्यशाला चल रही थी. इसमें सिर्फ वार्ड पार्षदों को ही भाग लेना था. कार्यक्रम में मेयर, डिप्टी मेयर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में पार्षदों को आवास योजना के बारे में जानकारी देनी थी. लेकिन इसमें कुछ महिला पार्षद की […]
रांची : रांची नगर निगम सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कार्यशाला चल रही थी. इसमें सिर्फ वार्ड पार्षदों को ही भाग लेना था. कार्यक्रम में मेयर, डिप्टी मेयर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में पार्षदों को आवास योजना के बारे में जानकारी देनी थी. लेकिन इसमें कुछ महिला पार्षद की जगह उनके पतियों ने भागीदारी की.
ऐसे दो मामले देखने को मिले. वार्ड 40 की पार्षद सुमन देवी के स्थान पर उनके पति कृष्ण मोहन सिंह ने हिस्सा लिया. वहीं वार्ड 8 की पार्षद संगीता देवी की जगह उनके पति अर्जुन यादव ने हिस्सा लिया. दोनों ने अधिकारियों से कई सवाल भी पूछे. लेकिन किसी अधिकारी ने उनसे नहीं पूछा कि वे किस हक से कार्यशाला में भाग लेने आये हैं. जबकि यह पूरी तरह नियम के खिलाफ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement