इसी दौरान अभिषेक चौहान ने उसके साथ छेड़छाड़ और गला दबाने का प्रयास किया़ इस दौरान महिला का मोबाइल गिर कर टूट गया़ गला दबाने से महिला बेहोश हो गयी थी़ आरोप है कि महिला के पर्स से सोने का कंगन भी गायब है़ 19 सितंबर को वे लोग वापस औरंगाबाद (बिहार) चले गये़. वहां प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि घटनास्थल रांची है, इसलिए केस रांची में होगा़ उसके बाद उनलोगों ने रांची आकर हिंदपीढ़ी में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, पुलिस ने पूरे मामले की जांच की़ पुलिस को हाेटलवालों ने बताया कि 19 सितंबर को तीनों ने एक साथ होटल छोड़ा था.
Advertisement
दिल्ली के कारोबारी की पत्नी के साथ छेड़खानी
रांची : दिल्ली से रांची आये जमीन कारोबारी प्रभात मोहन सिंह की पत्नी ने पति के सहयोगी अभिषेक चौहान पर छेड़छाड़ व चोरी का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उन्होंने रविवार को हिंदपीढ़ी थाने मेें प्राथमिकी दर्ज करायी है़ मामले की जानकारी देने वे लोग रविवार की दोपहर कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार के पास […]
रांची : दिल्ली से रांची आये जमीन कारोबारी प्रभात मोहन सिंह की पत्नी ने पति के सहयोगी अभिषेक चौहान पर छेड़छाड़ व चोरी का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उन्होंने रविवार को हिंदपीढ़ी थाने मेें प्राथमिकी दर्ज करायी है़ मामले की जानकारी देने वे लोग रविवार की दोपहर कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार के पास भी पहुंचे़ .
क्या है मामला: दिल्ली, नाेयडा में जमीन का कारोबार करनेवाले प्रभात मोहन सिंह, उनकी पत्नी व अभिषेक चौहान 18 सितंबर को रांची आये थे़ प्रभात कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले रांची से एक आॅडी कार खरीदी थी, उसके इंश्योरेंस के लिए दोनों रांची आये थे़ वे लोग रियाडा के पीछे स्थित एक होटल में ठहरे थे़ डबल बेड का कमरा बुक कर उसमें अलग से एक बेड लगवाया था़ तीनों एक ही कमरे में ठहरे थे़ प्रभात कुमार सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि रात अाठ बजे उसके पति कुछ सामान लाने गये थे़
इसी दौरान अभिषेक चौहान ने उसके साथ छेड़छाड़ और गला दबाने का प्रयास किया़ इस दौरान महिला का मोबाइल गिर कर टूट गया़ गला दबाने से महिला बेहोश हो गयी थी़ आरोप है कि महिला के पर्स से सोने का कंगन भी गायब है़ 19 सितंबर को वे लोग वापस औरंगाबाद (बिहार) चले गये़. वहां प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि घटनास्थल रांची है, इसलिए केस रांची में होगा़ उसके बाद उनलोगों ने रांची आकर हिंदपीढ़ी में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, पुलिस ने पूरे मामले की जांच की़ पुलिस को हाेटलवालों ने बताया कि 19 सितंबर को तीनों ने एक साथ होटल छोड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement