बूटी जलागार के कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि रातू रोड की आबादी को ध्यान में रखते हुए गोंदा को पानी की पर्याप्त आपूर्ति की जाती है. उधर, गोंदा जलागार के कार्यपालक अभियंता से पूछने पर वे कहते हैं कि बूटी जलागार से मिलनेवाले पानी के आधार पर ही जलापूर्ति की जाती है. कई बार बूटी से कम पानी मिलने की वजह से ही अनियमित और आंशिक जलापूर्ति की जाती है. बहरहाल, रातू रोड के लोग बूटी और गोंदा जलागार के अभियंताओं की बात को गलत बताते हैं. लोग कहते हैं कि रातू रोड में पानी की आपूर्ति के लिए कोई समय निर्धारित नहीं है. पर्याप्त पानी महीनों से नहीं मिला है. 10 मिनट से अधिक पानी की सप्लाई कभी नहीं होती है.
Advertisement
रातू रोड में दो महीने से पानी की आपूर्ति प्रभावित
रांची. राजधानी में एक लाख से अधिक आबादी वाला क्षेत्र रातू रोड की जनता पिछले दो महीने से पानी की किल्लत से जूझ रही है़ वाटर सप्लाई के नाम पर इस क्षेत्र में कभी 10 मिनट पानी की आपूर्ति की जाती है, तो कई बार चार-चार दिनाें तक पानी ही नहीं आता है़ पानी की […]
रांची. राजधानी में एक लाख से अधिक आबादी वाला क्षेत्र रातू रोड की जनता पिछले दो महीने से पानी की किल्लत से जूझ रही है़ वाटर सप्लाई के नाम पर इस क्षेत्र में कभी 10 मिनट पानी की आपूर्ति की जाती है, तो कई बार चार-चार दिनाें तक पानी ही नहीं आता है़ पानी की किल्लत और अनियमित आपूर्ति को लेकर क्षेत्र के लोग सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रातू रोड में नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति का दावा करता है.
बोरिंग फेल, कुंओं में नहीं है पानी : रातू रोड के ओम प्रकाश कहते हैं कि इस वर्ष गरमी के आने से पहले की घर की बोरिंग सूख गयी. कुआं तो पिछले तीन साल से सूखा है़ पानी की किल्लत दूर करने के लिए नगर निगम से पानी का कनेक्शन लिया़ कुछ दिनों तक तो पानी ठीक आया़, परंतु उसके बाद कभी आधा घंटा से अधिक पानी नहीं आया़ इधर पिछले दो माह से स्थिति यह बन गयी है कि कभी-कभी ही पानी आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement