Advertisement
जूनियर डॉक्टर ने गार्ड को पीटा
रांची: रिम्स के एक जूनियर डॉक्टर कृष्ण मुरारी बारला (इंटर्न) ने शनिवार को गार्ड के साथ मारपीट की . पहले गार्ड को थप्पड़ व बेल्ट से मारा. इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसे साइकिल से उतार कर उसकी साइकिल पर अपनी बाइक चढ़ा दी. गार्ड ने जूनियर डाॅक्टर की इस […]
रांची: रिम्स के एक जूनियर डॉक्टर कृष्ण मुरारी बारला (इंटर्न) ने शनिवार को गार्ड के साथ मारपीट की . पहले गार्ड को थप्पड़ व बेल्ट से मारा. इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसे साइकिल से उतार कर उसकी साइकिल पर अपनी बाइक चढ़ा दी. गार्ड ने जूनियर डाॅक्टर की इस करतूत की शिकायत की है. निदेशक के निर्देश पर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. जानकारी के अनुसार जूनियर डॉक्टर पहले भी गार्ड एवं टेक्निशियन के साथ अनावश्यक मारपीट करते रहे हैं.
क्या है मामला
रिम्स का गार्ड अमित सुबह साढ़े सात बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था. उसी समय जूनियर डॉक्टर भी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक साइकिल से सट गयी. इसी बात को लेकर गार्ड एवं उनके बीच बहस होने लगी. फिर जूनियर डॉक्टर गार्ड को पीटने लगे.
जूनियर डाॅक्टर द्वारा गार्ड के साथ मारपीट की जानकारी मिली है. एक जांच कमेटी बनायी गयी है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक, रिम्स
जेडीए एेसे मेडिकल स्टूडेंट एवं जूनियर डॉक्टरों का विरोध करता है. अगर रिम्स प्रबंधन उन पर कार्रवाई करता है तो हम कोई विरोध नहीं करेंगे.
डॉ अजित कुमार, जेडीए सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement