बाद में दोनों के परिजन भी थाना पहुंचे. थाने में खूब हंगामा हुआ. लड़की के पिता आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे. बाद में पुलिस ने कहा: दोनों बालिग हैं और मरजी से शादी की है. पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती, तब लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी की शादी एक बैंककर्मी से तय कर चुके हैं.
यदि बेटी युवक के साथ गयी, तो अन्य बेटियों की शादी कैसे होगी. यह बात कह हवलदार व उनकी पत्नी पुलिस के सामने रोने लगे. वहीं लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मरजी से बुधवार की रात घर से निकली और आनंद के घर पहुंची. दोनों रात भर आनंद के घर के बाहर बैठे रहे. इसके बाद वह उसे लेकर कचहरी चौक स्थित मंदिर पहुंची और अपनी इच्छा से शादी की. वह उसके साथ रहना चाहती है. आनंद ने भी लड़की के साथ रहने की इच्छा जतायी. इसके बाद आनंद अपनी पत्नी को थाने से लेकर घर चला गया.