17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व्यवसायी का पावर: शिकायत करनेवाले पर ही दर्ज करायी थाने में प्राथमिकी

रांची: नामकुम पतरा टोली में शराब दुकान चलानेवाले व्यवसायी ने अपना पावर दिखाया़ शराब दुकान मेें प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर शराब बेचे जाने का मामला सामने आया, तो शिकायतकर्ता पर ही नामकुम थाना में मामला दर्ज करा दिया़ दुकान के सेल्समैन शत्रुध्न कुमार सिंह ने दो दिन बाद नामकुम थाने मेें शिकायत की […]

रांची: नामकुम पतरा टोली में शराब दुकान चलानेवाले व्यवसायी ने अपना पावर दिखाया़ शराब दुकान मेें प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर शराब बेचे जाने का मामला सामने आया, तो शिकायतकर्ता पर ही नामकुम थाना में मामला दर्ज करा दिया़ दुकान के सेल्समैन शत्रुध्न कुमार सिंह ने दो दिन बाद नामकुम थाने मेें शिकायत की है कि कांग्रेस नेता सतीश पॉल मुंजनी अपने चार साथियों के साथ दुकान में आये और पैसा मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट की.

सेल्समैन ने आरोप लगाया है कि सतीश पॉल मुंजनी के लोग उसे उठा कर मारुती वैन में बैठाने लगे़ स्थानीय लोगों के विरोध के बाद वैन से उतारा गया़ सेल्समैन ने कहा है कि सतीश पॉल मुंजनी और उनके साथ आये लोग बिल बुक उठा कर ले गये़ एक ब्लैंडर स्प्राइड लेकर चले गये और पैसा भी नहीं दिया़ नामकुम पुलिस आयी, तो सभी भाग गये़ इधर कांग्रेस नेता सतीश पॉल मुंजनी ने भी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है़

एफआइआर मेें दाम कम, बिल दिया ज्यादा : एफआइआर में दुकानदार की ओर से ब्लैंडर्स प्राइड के दाम 684 रुपये बताये गये है़ं सेल्समैन का कहना कि उसने इतने में ही शराब दी, जबकि उसी दुकान से 700 रुपये का बिल दिया गया है़ ऐसे में एफआइआर में लगाये गये आरोप की सत्यता पर संदेह स्वाभाविक है़ जानबूझ कर पूरे मामले को उलझाने का प्रयास किया जा रहा है़ उधर उत्पाद विभाग भी पूरे प्रकरण पर मौन है़
बिल बुक देख लें, सेल्समैन ने ही ज्यादा दाम पर बिल दिया है : सतीश
कांग्रेस नेता सतीश पॉल मुंजनी ने कहा है कि कुछ लोग पतरा टोली से शराब लेने गये थे़ प्रिंट रेट पर दुकानदार शराब देने के लिए तैयार नहीं था़ हमलोग ज्यादा रेट पर शराब लेने के लिए तैयार थे, लेकिन बिल चाहिए था़ बिल सेल्समैन ने ही बनाया है़ अगर हम बिल बुक उठा कर ले गये, तो फिर हमें ज्यादा दाम पर बिल किसने दिया़ मामले में दुकानदार के हैंड राइटिंग की जांच हो सकती है़ दुकानदार से कोई मारपीट नहीं की गयी है़
कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध, कहा मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे
कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता छोटू, सत्यनारायण, मानस सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, राकेश सिन्हा सन्नी, राकेश सिन्हा सहित कई नेताओं ने शराब व्यवसायी के मनमानी का विरोध किया है़ कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राज्य मेें शराब का बड़ा घोटाला चल रहा है़ ऊपर से नीचे तक अधिकारी मिले है़ं शहर के कुछ शराब व्यवसायी गुंडागर्दी पर उतर आये है़ं सतीश पॉल मुंजनी शिकायत मिलने के बाद दुकान गये थे़ प्रिंट रेट से ज्यादा पर शराब बेचने वाले दुकानदार झूठे मुकदमे में फंसाने का काम कर रहा है़ राकेश सिन्हा सन्नी ने कहा कि उलटे चोर, कोतवाल को डांटे वाली कहावत चल रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें