रांची. बुधवार को मेडिका में इलाजरत सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी जेबी तुबिद के पिता एससी तुबिद को देखने मुख्यमंत्री रघुवर दास गये. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पूर्व मुख्यमंत्री अजुर्न मुंडा भी श्री तुबिद से मिलने पहुंचे. अस्पताल में जेबी तुबिद भी मौजूद थे.
राजेंद्र सिंह सीएम से मिले: प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से सीएम आवास में मुलाकात की. श्री सिंह को बिहार चुनाव में दिनारा विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट मिला है. मुख्यमंत्री ने श्री सिंह को बधाई दी और उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दी.