सीआरपीएफ 172 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीके सिंह के मुताबिक, पुलिस ने सनेया गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर सनेया जंगल में छापामारी की गयी. खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस ने 11 घंटे तक चले सर्च अिभयान में विस्फोटकाें काे बरामद किया.
गढ़वा में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
भंडरिया (गढ़वा): पुलिस ने मंगलवार काे भंडरिया थाना क्षेत्र के सनेया जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. नक्सली संगठन भाकपा माआेवादी जंगल में अलग-अलग जगहाें पर विस्फाेटक छिपा कर रखे थे. सीआरपीएफ 172 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीके सिंह के मुताबिक, पुलिस ने सनेया गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. […]
भंडरिया (गढ़वा): पुलिस ने मंगलवार काे भंडरिया थाना क्षेत्र के सनेया जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. नक्सली संगठन भाकपा माआेवादी जंगल में अलग-अलग जगहाें पर विस्फाेटक छिपा कर रखे थे.
ये सामान जंगल में अलग-अलग स्थानों में छिपा कर रखे हुए थे. सभी सामानों को जब्त कर भंडरिया थाना लाया गया है. देर रात िमली सूचना के अनुसार, पुिलस प्रवक्ता व एडीजी एसएन प्रधान ने दावा िकया िक भंडरिया में पुिलस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार िगराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement