रांची: सोमवार की देर शाम नामकुम की एक दुकान पर प्रिंट रेट पर शराब लेने के लिए हंगामा हुआ़ सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची़ ग्राहक ने पुलिस से कहा कि दुकानदार प्रिंट रेट पर शराब नहीं दे रहा है़ पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी दुकानदार प्रिंट रेट पर शराब देने को तैयार नहीं था. नामकुम पतरा टोली निवासी गायत्री देवी के नाम से उस दुकान का लाइसेंस जारी हुआ है़.
कांग्रेस नेता सतीश पॉल मुंजनी ने इसकी शिकायत उत्पाद आयुक्त से भी की है़ शराब लेने गये ग्राहकों का कहना था कि उन्हें प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर यदि शराब दी जाती है, तो दुकानदार बिल दे़ दुकानदार इसके लिए भी तैयार नहीं था़ इसके बाद ग्राहकों ने हंगामा शुरू कर दिया़ दुकान पर काम करनेवालों ने कहा कि वे बिल नहीं दे सकते है़ं दुकान के कर्मचारी ने ग्राहक की बात मालिक से करायी, तब दुकान के कथित मालिक ने भी ग्राहक से कहा कि प्रिंट रेट पर शराब नहीं मिलेगी, जिससे शिकायत करनी है करें.
घटना में मौजूद पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद दुकानदार ने बिल दिया़ इसमें एक ब्लेंडर प्राइड-फुल का दाम 700, ब्लेंडर प्राइड-180 एमएल की कीम 180 और टरबो बियर की कीमत 110 रुपये दर्ज है़ ग्राहकों के पास दुकान में हंगामे और मालिक से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है़ कांग्रेस नेता श्री मुंजनी ने पूरे प्रकरण में दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है़
नामकुम से 15 लाख की शराब जब्त, कोई नहीं पकड़ाया
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के बहिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी में 15 हजार किलो जावा महुआ व एक हजार लीटर महुआ की शराब, शराब बनाने की मशीन, काफी मात्रा में ड्रम तथा देगजी आदि जब्त किये गये.
हालांिक विभागीय कार्रवाई में िकसी की गिरफ्तार नहीं हुई. विभाग के अनुसार जब्त सामानों की बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये है. छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार कर रहे थे. मौके पर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तांती, प्रीति नंदन भगत, दारोगा रजनीश कुमार, झमन कुजूर तथा टाटीसिलवे थाना के अफसर व सशस्त्र बल शामिल थे.
राज्य में अब महंगी होगी शराब
झारखंड में शराब महंगी होने वाली है. राज्य सरकार शराब पर ड्यूटी (कर) बढ़ाने जा रही है. उत्पाद विभाग झारखंड के पड़ोसी राज्यों में शराब पर लगायी जाने वाली ड्यूटी की जानकारी इकट्ठा कर रहा है.
पड़ोसी राज्यों के सामान ही शराब पर ड्यूटी निर्धारित की जायेगी. वर्तमान में विदेशी शराब पर ड्यूटी की दर 70 से 110 रुपये तक निर्धारित है. पूर्व में उत्पाद विभाग ने शराब पर ड्यूटी निर्धारित कर सरकार को प्रस्ताव भेजा था. हालांकि उसे मंजूरी नहीं दी गयी.
विभाग को ड्यूटी बढ़ाने से पहले पड़ोसी राज्यों में लिये जाने वाले कर की जानकारी प्रस्तुत कर उसके समतुल्य ही कर निर्धारित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
10 रुपये प्रति निप तक बढ़ सकती है कीमत
विदेशी शराब की ड्यूटी में वृद्धि का असर शराब की कीमत पर पड़ेगा. राज्य में शराब महंगी हो जायेगी़ सूत्रों के मुताबिक, उत्पाद विभाग द्वारा पूर्व में तैयार किये गये प्रस्ताव के मुताबिक शराब की 12 बोतलों पर ड्यूटी में लगभग 500 रुपये की बढ़ोतरी संभावित थी़ इस हिसाब से एक निप की कीमत में 10 रुपये तक की वृद्धि हो सकती थी़ हालांकि सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है़ अब पड़ोसी राज्यों के नियमों का अध्ययन कर ड्यूटी बढ़ायी जायेगी.
चार गुना बढ़ गयी देसी शराब पर ड्यूटी
राज्य में देसी शराब महंगी कर दी गयी है़ सरकार ने देसी शराब पर ली जाने वाली ड्यूटी में चार गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी है. पूर्व में देसी शराब पर प्रति लंदन प्रूफ लीटर (एलपीएल) छह रुपये की ड्यूटी निर्धारित थी़ अब उसे बढ़ा कर 25 रुपये प्रति एलपीएल कर दिया गया है़ बढ़ी हुई ड्यूटी लागू कर दी गयी है. इससे देसी शराब की कीमत में पांच से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गयी है.
पड़ोसी राज्यों की तुलना में शराब पर झारखंड द्वारा ली जाने वाली ड्यूटी काफी कम है. इसका असर सरकार के राजस्व पर पड़ रहा है. इस वजह से शराब पर लगायी जाने वाली ड्यूटी में वृद्धि पर विचार किया जा रहा है़
सत्येंद्र सिंह उत्पाद सचिव