रांची: मुझसे न हिंदू-मुसलमान की बातें करना, मैं तो इनसान हूं, इनसान की बातें करना. पहले इनसान के चेहरे की एलावत कर लो, बाद में गीता और कुरान की बातें करना से कव्वाली की शुरुआत करते हुए गया से आये कव्वाल इम्तियाज भारती ने देश प्रेम पर कव्वाली शुरू की.
इस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजायी. मौका था वीर कुंवर सिंह संस्थान द्वारा कुंवर सिंह मैदान धुर्वा में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजय दिवस समारोह का.
वहीं दूसरे कव्वाल गया से आये मुशर्रत बानो ने जवाब देते हुए कहा कि यूं ना बातें करो दिललगी की तरह, आदमी से मिलो आदमी की तरह को सुन कर श्रोता वाह-वाह कह उठे. कार्यक्रम में रमेश महली ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन एचइसी के सीएमडी आर मिश्र ने किया. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष राणा संग्राम सिंह, लीलाधर सिंह, कमलेश सिंह आदि उपस्थित थे.