श्री राय ने 11 सितंबर को केंद्रीय मंत्री को भेजे पत्र के साथ दामोदर वैली कॉरपोरेशन के बोकारो थर्मल पावर स्टेशन ( बीटीपीएस ) की तसवीरें संलग्न करते हुए लिखा है कि मैं आपको प्रदूषण के फोटोग्राफ भेज रहा हूँ. बीटीपीएस द्वारा कोनार नदी में लगातार दूषित पानी छोड़ा जा रहा है. कोनार दामोदर की सबसे बड़ी सहायक नदी है.
Advertisement
दामोदर में कोल कंपनियां बहा रही गंदा पानी
रांची: राज्य सरकार के मंत्री सह दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय ने केंद्रीय ऊर्जा सह कोयला मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री को बताया गया है कि आपके निर्देश के बावजूद दामोदर किनारे अविस्थत सार्वजनिक क्षेत्र की कोल कंपनियों तथा पावर प्लांटों द्वारा अनवरत रूप से दामोदर तथा उसकी सहायक […]
रांची: राज्य सरकार के मंत्री सह दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय ने केंद्रीय ऊर्जा सह कोयला मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री को बताया गया है कि आपके निर्देश के बावजूद दामोदर किनारे अविस्थत सार्वजनिक क्षेत्र की कोल कंपनियों तथा पावर प्लांटों द्वारा अनवरत रूप से दामोदर तथा उसकी सहायक नदियों को प्रदूषित किया जा रहा है.
श्री राय ने 11 सितंबर को केंद्रीय मंत्री को भेजे पत्र के साथ दामोदर वैली कॉरपोरेशन के बोकारो थर्मल पावर स्टेशन ( बीटीपीएस ) की तसवीरें संलग्न करते हुए लिखा है कि मैं आपको प्रदूषण के फोटोग्राफ भेज रहा हूँ. बीटीपीएस द्वारा कोनार नदी में लगातार दूषित पानी छोड़ा जा रहा है. कोनार दामोदर की सबसे बड़ी सहायक नदी है.
श्री राय ने श्री गोयल को याद दिलाते हुए कहा है कि विगत 12 मई 2015 को मेरे आग्रह पर बैठक बुलायी गयी थी. इसमें आपने निर्देश दिया था कि तीन महीने के भीतर दामोदर के किनारे स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की सभी कोयला व बिजली कंपनियां दामोदर को प्रदूषण मुक्त करने का उपाय कर लें. यही नहीं आपके द्वारा इन कंपनियों को तीन माह में प्रतिवेदन समर्पित करने तथा इसकी एक प्रति मुझे भी देने का निर्देश दिया गया था.
श्री राय ने लिखा है कि तीन माह की अवधि पूरी होने पर 12 अगस्त 2015 को मैंने फिर आपको पत्र के माध्यम से सूचित किया कि दामोदर को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में संबंधित कंपनियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वे अपने पुराने रवैये पर कायम हैं. मैं इसके प्रमाण के तौर पर बीटीपीएस द्वारा किये जा रहे प्रदूषण के फोटोग्राफ भेज रहा हूं. श्री राय ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि दामोदर को प्रदूषित करनेवाली तथा सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करनेवाली इन कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement