Advertisement
चेंबर चुनाव : 20 को होगा मतदान
रांची : फेडरेशन चेंबर की कार्यकारिणी के लिए इस बार भी चुनाव होगा. 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 20 सितंबर को मारवाड़ी भवन में मतदान होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना अगले दिन सोमवार को होगी. यह जानकारी चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया और को-चेयरमैन विष्णु बुधिया ने […]
रांची : फेडरेशन चेंबर की कार्यकारिणी के लिए इस बार भी चुनाव होगा. 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 20 सितंबर को मारवाड़ी भवन में मतदान होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना अगले दिन सोमवार को होगी.
यह जानकारी चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया और को-चेयरमैन विष्णु बुधिया ने दी. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को नाम वापसी के अंतिम दिन 3.30 बजे 10 प्रत्याशियों ने आवेदन दिया, जबकि समय तीन बजे तक ही निर्धारित था. चुनाव समिति ने आपसी विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण उन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अब मैदान में 31 उम्मीदवार बच गये हैं.
चुनाव की घोषणा होते ही पवन शर्मा टीम ने प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर यूथ फॉर चेंज टीम के राम नारसरिया ने कहा कि चेंबर में कुछ सालों से देखा जा रहा है कि कुछ चेहरे ही घूम फिर कर चुने जा रहे हैं. इससे चेंबर के कामकाज की गति धीमी हो गयी है. नये चेहरों को मौका मिलना चाहिए. इसे देखते हुए ही चुनाव में डटे रहने का फैसला लिया गया है. चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement