21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री-विधायक गिरेंगे तब नाली बनेगी क्या?

परेशानी : हरिहर रोड पर चलना दूभर, लोग परेशान, गुस्से में कहा रांची : अगर आप हरिहर सिंह रोड से गुजर रहे हैं, तो आपके पास हिम्मत होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रोड के अगल-बगल बनाये गये अर्पाटमेंट से निकलनेवाला टॉयलेट का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इसी गंदे पानी से होकर […]

परेशानी : हरिहर रोड पर चलना दूभर, लोग परेशान, गुस्से में कहा
रांची : अगर आप हरिहर सिंह रोड से गुजर रहे हैं, तो आपके पास हिम्मत होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रोड के अगल-बगल बनाये गये अर्पाटमेंट से निकलनेवाला टॉयलेट का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इसी गंदे पानी से होकर मुहल्ले में रहनेवाले लोग रोजाना आना-जाना कर रहे हैं. इस गंदे पानी से बचने के लिए कई पैदल चलने वाले लोगों ने तो रूट तक बदल लिये हैं.
वहीं मोटरसाइकिल सवार टांग उठा कर वहां से गुजरते हैं. पानी की दुर्गंध भी ऐसी कि दम निकल जाये. नाक पर रूमाल रख कर लोग सरपट निकलते हैं. नाली के ऊपर से गंदा पानी बहता रहता है. नाली का स्लैब भी हटा दिया गया है. कई बार लोग नाली में गिर भी चुके हैं. गाड़ियां भी यदा-कदा फंस जाती है. इस सड़क से गुजरना मानो एक सजा सी हो गयी है.
पिछले कई महीने से इस सड़क की हालत जर्जर है. मेयर आशा लकड़ा पिछले महीने यहां पहुंची थी. नाली और सड़क बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन मेयर की भी अधिकारियों ने नहीं सुनी. उलटे नाली का स्लैब हटा कर चलते बने. इससे परेशानी और बढ़ गयी है. प्रभात खबर के संवाददाता जब मौके पर पहुंचे, तो लोगों का गुस्सा परवान पर था. एक व्यक्ति ने कहा कि पिछले कई महीने से ये हालात हैं.
हम लोग शिकायत कर थक चुके हैं. कोई सुनने-देखने वाला नहीं है. अब यहां विधायक-मंत्री गिरेंगे, तब ही सड़क की हालत सुधरेगी, नाली बनेगी.
तालाबंदी कर चुके हैं लोग : अपार्टमेंट से निकलने वाले इस गंदे पानी पर रोक लगाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने सड़क जाम से लेकर अपार्टमेंट के गेट पर तालाबंदी भी की थी़ इस दौरान आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक किसी को अपार्टमेंट से निकलने नहीं दिया था़ परंतु इस घटना को बीते दो माह हो चुके हैं, पर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. निगम अधिकारियों की मानें तो इस समस्या के समाधान के लिए पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है़ अब विभाग यहां सड़क से लेकर नाली का निर्माण करायेगा.
नाली का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. आसपास के लोग यहां रहना नहीं चाह रहे हैं. मकान मालिक को किरायेदार नहीं मिल रहे. किराये में लोग आये भी, तो महीने भर से अधिक नहीं टिकते हैं. सूचना के मुताबिक कुछ मकान मालिकों ने भी खुद को दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया है. इस सड़क के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
इस सड़क के आसपास कुछ दुकानें हैं. लेकिन, ग्राहक इनकी दुकानों पर नहीं पहुंचते. रोड पर गंदा पानी बहने के कारण ही ऐसा हो रहा है. लोग अपनी गाड़ी निकाल कर दूसरी जगह से सामान खरीदते हैं. हरिहर सिंह रोड के सामने मंदिर है. मंदिर जाने के लिए भक्तों को मशक्कत करनी पड़ती है. नाली का दुर्गंध मंदिर तक पहुंचता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें