21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम व सीएम का पुतला फूंका

बेड़ो : सरना धर्म कोड़ की मांग को लेकर आदिवासी सरना महासभा बेड़ो के तत्वावधान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जुवेल उरांव व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका गया और नारेबाजी की गयी. इससे पूर्व इनके पुतलों की शवयात्रा निकाली गयी. महावीर चौक में पुतला दहन किया गया. इसके पश्चात नुक्कड़ […]

बेड़ो : सरना धर्म कोड़ की मांग को लेकर आदिवासी सरना महासभा बेड़ो के तत्वावधान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जुवेल उरांव व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका गया और नारेबाजी की गयी. इससे पूर्व इनके पुतलों की शवयात्रा निकाली गयी.

महावीर चौक में पुतला दहन किया गया. इसके पश्चात नुक्कड़ सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता जीवन उरांव ने की. सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभा में पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि एक साजिश के तहत सरकार सरना धर्म कोड लागू नहीं कर रही है.

वीरेंद्र भगत ने कहा कि हम अपने अस्तित्व के लिए चार अक्तूबर को दिल्ली कूच करेंगे और छह अक्तूबर को संसद भवन के समक्ष धरना देंगे. शिवा कच्छप ने कहा कि एक और उलगुलान की जरूरत है. मौके पर मन्ना खेस, महतो भगत, भिखू उरांव, मंगरा उरांव, निरोज लकड़ा, डहरू उरांव, बेलला उरांव, जेठो उरांव, गंगा उरांव, विश्वनाथ उरांव, कैलाश उरांव, करण उरांव, प्रभु उरांव, महेशव उरांव व बोदहा उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें