शहर में चार व प्रखंडों में चार से ज्यादा दाल-भात केंद्र बंद हो गये. संचालकों का आक्रोश अनाज का आवंटन घटा दिये जाने को लेकर था. संचालकों द्वारा अनाज का उठाव भी नहीं किया जा रहा है. उनका कहना था कि अनाज उठाने से बेहतर है, केंद्र को बंद कर दें.
Advertisement
अनाज का आवंटन घटा दिये जाने से संचालकों में आक्रोश, आठ दाल-भात केंद्र बंद
रांची: राजधानी सहित प्रखंडों में कई दाल-भात केंद्र बंद हो गये हैं. जो खुले हैं वे भी बंदी के कगार पर हैं. शहर में 10 व प्रखंडों में 18 दाल-भात केंद्र संचालित किये जा रहे हैं. शहर में चार व प्रखंडों में चार से ज्यादा दाल-भात केंद्र बंद हो गये. संचालकों का आक्रोश अनाज का […]
रांची: राजधानी सहित प्रखंडों में कई दाल-भात केंद्र बंद हो गये हैं. जो खुले हैं वे भी बंदी के कगार पर हैं. शहर में 10 व प्रखंडों में 18 दाल-भात केंद्र संचालित किये जा रहे हैं.
शहर में चार व प्रखंडों में चार से ज्यादा दाल-भात केंद्र बंद हो गये. संचालकों का आक्रोश अनाज का आवंटन घटा दिये जाने को लेकर था. संचालकों द्वारा अनाज का उठाव भी नहीं किया जा रहा है. उनका कहना था कि अनाज उठाने से बेहतर है, केंद्र को बंद कर दें.
क्या है मामला
राजधानी समेत ग्रामीण इलाकों में संचालित हो रहे मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का अावंटन घटा दिया गया है. केवल आवंटन ही नहीं बल्कि, लाभुकों की संख्या को कम कर दिया गया. जिसके बाद इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई.
पुराने आवंटन को बरकरार रखने का निर्देश
इधर, डीसी मनोज कुमार ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नेसार अहमद से बात की और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान दाल-भात केंद्रों के संचालकों का प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिला. इसके बाद डीसी मनोज कुमार ने नेसार अहमद को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों में पूर्व के आवंटन को ही बरकरार रखें. संशोधित आवंटन जारी कर इसकी प्रति सभी दाल-भात केंद्रों को भेज दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement