यह जानकारी बहादुरपुर ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार सोनू ने पुलिस को दी है़ सोनू ने पुलिस को बताया है कि गणेश शंकर के कहने पर ही वह इलाज के लिए रांची पहुंचा था, क्योंकि गणेश शंकर पूर्व में संगठन के काम से रांची आ चुका है़ वह रांची के कई लोगों को जानता है़ सोनू ने इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गणेश शंकर की तलाश तेज कर कर दी है़
सोनू ने पुलिस को बताया है कि गणेश शंकर पीएलएफआइ के प्रमुख दिनेश गोप से कई बार मुलाकात कर चुका है़ जब भी दिनेश गोप को हथियार और शूटर की जरूरत होती है, तब इसे गणेश शंकर ही उपलब्ध कराता है़ सोनू के अनुसार पीएलएफआइ के दिनेश गोप के कहने पर जब तिलेश्वर साहू की हत्या हुई थी, तब शूटर और हथियार की व्यवस्था गणेश शंकर के निर्देश पर हुई थी़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गणेश शंकर के बारे पूर्व में यह सूचना मिली थी कि वह रांची में है़ तब उसकी तलाश में छापेमारी भी हुई थी़, लेकिन वह बच कर भाग निकल गया था. सोनू ने गणेश शंकर के झारखंड में विभिन्न ठिकानों के बारे भी जानकारी दी है, जिसके बारे पुलिस सत्यापन कर रही है़