Advertisement
2019 तक झारखंड बनेगा पावर हब : रघुवर
रांची /बेड़ो : बिजली के क्षेत्र में झारखंड वर्ष 2019 तक पावर हब के नाम से जाना जायेगा. झारखंड के 32 हजार गांवों में उस समय तक 24 घंटे बिजली मिलेगी. पहाड़ी एवं दुगर्म क्षेत्र के गांवो में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रधुवर दास ने लापुंग में […]
रांची /बेड़ो : बिजली के क्षेत्र में झारखंड वर्ष 2019 तक पावर हब के नाम से जाना जायेगा. झारखंड के 32 हजार गांवों में उस समय तक 24 घंटे बिजली मिलेगी. पहाड़ी एवं दुगर्म क्षेत्र के गांवो में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रधुवर दास ने लापुंग में पावर सब स्टेशन के उदघाटन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कही.
सीएम ने कहा कि बिजली के साथ प्रत्येक गांव को प्रंखड़ और प्रखंड को जिला से सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा. गांव विकास करेगा तो राज्य विकास करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 14 वर्षों के शासन में समस्याएं ही समस्याएं रही हैं. सीएम ने कहा कि सरकार और जनता के बीच संवाद से ही विकास के मार्ग खुलेंगे. सीएम ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री जीवन बीमा योजना एंव अटल पेंशन योजना से गांव के लोगो के जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने रांची डीसी को निर्देश दिया कि हर माह 15 दिनों में प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें. सीएम ने मौके पर लोगों की बातें भी सुनी.
मौके पर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक गंगोत्री कुजूर, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, बिजली वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार, मुख्य अभियंता एससी ठाकुर उपस्थित थे.
साढ़े तीन करोड़ की लागत से बना है सब स्टेशन : साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पावर सब स्टेशन की क्षमता 3.15 एमवीए है. इसमें 33 केवी लाइन कामडारा ग्रिड से आ रही है एवं 11 केवी की चार लाइनें हुलस, ककरिया, लापुंग एवं महुगांव में निकली हैं. पूर्व में इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बेड़ो सब स्टेशन से होती थी. इस सब स्टेशन के बन जाने से 50 गांवों को लोगों को लाभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement