18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के बड़े इलाके में अस्त-व्यस्त रही बिजली आपूर्ति

रांची: राजधानी के बड़े इलाकों में नवमी के दिन रविवार को घंटों बिजली गुल रही. तूफान के कारण रांची के कई इलाके में पेड़ गिर गये और तार सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. मेकन सब-स्टेशन के परासटोली फीडर से रविवार को 12 घंटा 55 मिनट व सोमवार को 3.55 मिनट तक […]

रांची: राजधानी के बड़े इलाकों में नवमी के दिन रविवार को घंटों बिजली गुल रही. तूफान के कारण रांची के कई इलाके में पेड़ गिर गये और तार सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

मेकन सब-स्टेशन के परासटोली फीडर से रविवार को 12 घंटा 55 मिनट व सोमवार को 3.55 मिनट तक बिजली गुल रही. बिरसा फीडर से रविवार को 11 घंटा 45 मिनट व सोमवार को 12 घंटा 55 मिनट बिजली गुल रही. राजभवन सब-स्टेशन के कांके रोड फीडर से तीन घंटा,पहाड़ी व रातू रोड फीडर से चार-चार घंटे, अपर बाजार व सर्किट हाउस फीडर से तीन-तीन घंटे बिजली गुल रही.

वहीं मंगलवार को इस सब-स्टेशन के कांके रोड के समीप स्थित हातमा में लाइन में खराबी आने के कारण लगभग एक घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. एयरपोर्ट सब-स्टेशन के 33 केवी फीडर से रविवार को 16.10 मिनट तक बिजली गुल रही. वहीं पीएचइडी फीडर से हिनू फीडर से रविवार को सुबह साढ़े छह बजे से बिजली गुल थी. पीएचइडी फीडर से रविवार को रात ड़ेढ़ बजे आपूर्ति बहाल हुई. पुन: रात साढ़े तीन बजे से बिजली गुल हो गयी, जो सोमवार को दिन के साढ़े दस बजे आपूर्ति बहाल हुई. वहीं हिनू फीडर से रविवार को रात 10.45 बजे बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी.

वहीं हवाई नगर के रोड नंबर एक में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. यहां दो पोल टूट गये थे. तुपुदाना सब-स्टेशन के 33 केवी लाइन से रविवार को 12 घंटे से अधिक देर तक बिजली की आपूर्ति बंद थी. वहीं इंशुलरी, बालसिरिंग, रामपुर, खूंटी फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद रही. हटिया इलाके में रविवार को रात नौ बजे के बाद बिजली आयी. वहीं सोमवार को इंशुलरी, बालसिरिंग, रामपुर, खूंटी फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद रही. इसके अलावा प्रतिमा विसजर्न के कारण कई फीडरों से मंगलवार को शाम चार बजे से बिजली की आपूर्ति रात सवा नौ बजे तक बंद कर दी गयी थी. कोकर शहरी सब-स्टेशन के 33 केवी फीडर से सब-स्टेशन में ट्रांसफारमर खराब हो जाने के कारण पांच घंटे 10 मिनट तक बिजली गुल रही. पावर हाउस फीडर से एक घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही. एचएमटीपी सब स्टेशन के सेक्टर टू व धुर्वा फीडर से उपभोक्ताओं को सोमवार को बिजली मिली. वहीं धुर्वा फीडर से मंगलवार को दिन के 1.20 से देर शाम तक प्रतिमा विसजर्न के कारण आपूर्ति बंद रही.

कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के 33 केवी लाइन से 6घंटे 50 मिनट, एचटीआइ फीडर से 11,लालपुर से साढ़े आठ, औद्योगिक से चार, चुना भट्ठा नौ, कोकर साढ़े चार, रानी बगान फीडर से साढ़े नौ घंटे बिजली गुल रही. सोमवार को एचटीआइ फीडर से साढ़े सोलह घंटे, लालपुर से साढ़े पांच घंटे, चुना भट्ठा फीडर एक घंटे 10 मिनट, कोकर साढ़े पांच घंटे, रानी बगान फीडर से 13 घंटे बिजली गुल रही. मंगलवार को प्रतिमा विसजर्न के कारण लालपुर फीडर से भी घंटों बिजली नहीं मिली. बरियातू में 24 से 26 घंटे तक लोगों ने बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. कुसई सब स्टेशन के डोरंडा फीडर से उपभोक्ता ने रविवार से सोमवार देर शाम, अनंतपुर फीडर से शनिवार रात से मंगलवार को आपूर्ति बहाल हुई. वहीं टीआरडब्लू, रेलवे, कुसई फीडर से उपभोक्ताओं ने घंटों बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. विभाग के जीएम केके वर्मा ने कहा कि तूफान के कारण आपूर्ति अस्त-व्यस्त हो गयी थी, जिसे बहाल कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें