18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने किया ओम बेस्को रेल कारखाना का उदघाटन , कहा इंडस्ट्रीयल हब बनेगा झारखंड

धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आने वाले समय में झारखंड इंडस्ट्रीयल हब बनेगा. झारखंड अगले एक दशक में पूरे देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा. भारत को सुपर पावर बनाने में झारखंड की ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने रविवार को निरसा के मुगमा में नवनिर्मित ओम बेस्को रेल […]

धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आने वाले समय में झारखंड इंडस्ट्रीयल हब बनेगा. झारखंड अगले एक दशक में पूरे देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा. भारत को सुपर पावर बनाने में झारखंड की ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने रविवार को निरसा के मुगमा में नवनिर्मित ओम बेस्को रेल कारखाना का उदघाटन करते हुए कही. उन्हाेंने कहा कि उद्योग ही झारखंड की पहचान है.

पठारी इलाका होने के कारण यहां कृषि के बल पर आप पूर्ण विकास नहीं कर सकते. सरकार का पूरा फोकस औद्योगिकीकरण पर है. ओम बेस्को रेल कारखाना का खुलना बहुत ही सुखद पहल है. इस कारखाने को खुलवाने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दल के नेताआें ने जिस तरह दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम किया है, वह काबिले तारीफ है. विकास एवं औद्योगिकीकरण के लिए इसी भावना की जरूरत है. उन्हाेंने कहा कि ओम बेस्को न केवल झारखंड, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत का पहला कारखाना होगा, जिसका पचास प्रतिशत उत्पाद का निर्यात होगा.

मेक इन झारखंड से ही मेक इन इंडिया
श्री दास ने कहा कि मेक इन झारखंड से ही मेक इन इंडिया का प्रोजेक्ट सफल हो सकता है. पूरे देश में झारखंड को सबसे अव्वल एवं विकसित राज्य बनाना है. अगले पांच वर्षों के दौरान राज्य के हर घर में पानी, बिजली की सुविधा होगी. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. कहा अब डिग्री नहीं तकनीक की जरूरत है. यहां के लोगों को कौशल युक्त बनाना राज्य सरकार का काम है. अब सीएसआर के तहत पॉलिटेक्निक, आइटीआइ का संचालन नहीं होगा. इन दोनों संस्थानों में सभी रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली होगी.
आइटी के जरिये भ्रष्टाचार पर लगाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन वर्षों में रांची को आइटी हब बनाया जायेगा. कहा कि आइटी के जरिये भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जायेगा. इसलिए जन सुविधा केंद्र की स्थापना की गयी है. आने वाले समय में उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जायेगा, जिससे उद्योग लगाने वाले को सहूलियत हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें