भाजपा के आश्वासन पर सरना आदिवासियों ने बड़े पैमाने पर इसके पक्ष में मतदान किया था. उन्हें भाजपा सरकार से सरना धर्म कोड की उम्मीद है़ यह बात सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा, डॉ करमा उरांव व प्रो प्रवीण उरांव ने ‘गंगा आश्रम’ में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के संवाददाता सम्मेलन में कही.
Advertisement
भाजपा से सरना धर्मकोड की उम्मीद : बंधन उरांव
रांची: देश में 17 करोड़ प्रकृितपूजक सरना आदिवासी हैं, जिन्हें अलग धार्मिक पहचान व धर्म काेड मिलना चाहिए़ 2011 की जनगणना में झारखंड के 42 लाख और देशभर में लगभग छह करोड़ लोगों ने अपना धर्म सरना अंकित कराया है़ अलग धर्मकोड नहीं होने की वजह से आदिवासियों की गणना अन्य धर्मों के कॉलम में […]
रांची: देश में 17 करोड़ प्रकृितपूजक सरना आदिवासी हैं, जिन्हें अलग धार्मिक पहचान व धर्म काेड मिलना चाहिए़ 2011 की जनगणना में झारखंड के 42 लाख और देशभर में लगभग छह करोड़ लोगों ने अपना धर्म सरना अंकित कराया है़ अलग धर्मकोड नहीं होने की वजह से आदिवासियों की गणना अन्य धर्मों के कॉलम में हो रही है़ जबकि, देश भर में 45 लाख की आबादी वाले जैन धर्मावलंबियों को भी अलग धर्मकोड मिला है.
दिल्ली में दिखायेंगे ताकत : धर्मगुरु ने कहा कि 2016 के नवंबर में दिल्ली के रामलीला मैदान में सरना धर्म जनाक्रोश महारैली में सरना आदिवासी अपनी ताकत दिखायेंगे़ सिर्फ भारत ही नहीं, नेपाल और बांग्लादेश के सरना आदिवासी भी अपनी सहभागिता दिखायेंगे. धर्मकोड के मुद्दे पर देश भर में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. महारैली के मुद्दे पर सहमति बन चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement