21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ छापेमारी कर दर्ज कराते हैं सिर्फ प्राथमिकी

रांची: एसडीओ अमित कुमार व्यावसायियों के यहां बिना लाइसेंस के सामान बेचने, स्टॉक से अधिक सामान रखने और कर चोरी के आरोप में छापेमारी करते है़ं कुछ दिन पहले भी एडीओ के नेतृत्व में पंडरा, नामकुम और कमड़े के चार दाल मिल में छापेमारी की गयी़ मामले में एसडीओ का कहना है कि कार्रवाई के […]

रांची: एसडीओ अमित कुमार व्यावसायियों के यहां बिना लाइसेंस के सामान बेचने, स्टॉक से अधिक सामान रखने और कर चोरी के आरोप में छापेमारी करते है़ं कुछ दिन पहले भी एडीओ के नेतृत्व में पंडरा, नामकुम और कमड़े के चार दाल मिल में छापेमारी की गयी़ मामले में एसडीओ का कहना है कि कार्रवाई के लिए प्राथिमकी भी दर्ज करायी है़.

सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है़ इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी जायेगी. एसडीओ के नेतृत्व में इसके पूर्व जब पंडरा बाजार समिति के एक गोदाम में छापेमारी हुई थी, तब मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एसडीओ के निर्देश पर अलग से टीम गठित की गयी थी, लेकिन अनुसंधान के दौरान जांच प्रतिवेदन केस के अनुसंधानक दारोगा दिवाकर प्रसाद को नहीं दिया गया़ इस बात का उल्लेख कोतवाली के तत्कालीन डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में किया था़


रिपोर्ट में डीएसपी ने लिखा था कि गोदाम में रखे सामान की जांच के लिए एसडीओ की ओर से रातू के तत्कालीन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गुलाब रब्बानी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लापुंग को प्रतिनियुक्त किया गया था़ मामले में अनुसंधान के दौरान अनुसंधानक ने जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर से संपर्क किया, लेकिन एसडीओ ने अनुसंधानक को कहा, एक दो दिन में रिपोर्ट दे दी जायेगी़ अनुमंडल कार्यालय से कई बार संपर्क करने के बावजूद अनुसंधानक को जांच रिपोर्ट नहीं मिली. एसडीओ ने गत वर्ष एक मार्च को पंडरा बाजार स्थित एक गोदाम में छापा मारा था़ सूचना मिली थी कि गोदाम का मालिक बाजार समिति परिसर में ट्रकों की इंट्री करा कर अनाज की चोरी करते है़ं इसके साथ ही धोखाधड़ी कर बिना वैध कागजात के सामान बेचते है़ं छापेमारी के बाद एसडीओ के निर्देश पर मामले में पंडरा ओपी में बाजार पर्यवेक्षक विपुल कुमार की शिकायत पर धोखाधड़ी और कर चोरी के आरोप में व्यवसायी राम विलास खेतान और संजीव कुमार खेतान के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज करायी गयी. इस मामले में पुलिस को जांच के दौरान व्यवसायी के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले़ मामले में एसडीओ की ओर से जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से पुलिस व्यवसायी पर धोखाधड़ी का आरोप साबित नहीं कर सकी़
मैंने वर्तमान में जिन दाल मिल में छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज करायी है़, उससे दाल का सैंपल लेकर अलग से जांच के लिए भेजा गया है़ मामले में अनुसंधान पुलिस को करना है़ इसलिए जांच रिपोर्ट पुलिस को दी जायेगी़ पूर्व में जहां तक पंडरा बाजार समित में छापेमारी की बात है़, मैंने दुकान में रखे स्टॉक की जांच के लिए अलग से एक टीम का गठन किया था़ मामले में रिपोर्ट तैयार हुई थी या नहीं, यह मुझे अभी ठीक से याद नहीं है, लेकिन जांच रिपोर्ट जरूर तैयार हुई होगी़ पुलिस की ओर से मुझसे कभी जांच रिपोर्ट की मांग नहीं की गयी थी़ अगर पुलिस ने ऐसा अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है, तो गलत लिखा है़
अमित कुमार, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें