17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसैट के खिलाफ झामुमो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री का पुतला जलाया

रांची : जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा से सीसैट हटाने की मांग को लेकर झामुमो ने अांदोलन तेज कर दिया है. जहां नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, वहीं जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया गया. रांची में भी महानगर झामुमो द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर सीएम का […]

रांची : जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा से सीसैट हटाने की मांग को लेकर झामुमो ने अांदोलन तेज कर दिया है. जहां नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, वहीं जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया गया. रांची में भी महानगर झामुमो द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर सीएम का पुतला जलाया गया. इसके पूर्व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में लिखा गया है कि सीसैट में ऐसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे अंग्रेजी माध्यम, इंजीनियरिंग व मैनेजमैंट के छात्रों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा. झारखंड में अधिकतर छात्र हिंदी माध्यम के हैं. इनके लिए सीसैट पेपर आसान नहीं होगा. इससे स्थानीय छात्र प्रारंभिक स्तर की परीक्षा में ही छंट जायेंगे.

हेमंत सोरेन ने कहा कि यूपीएससी में भी सीसैट का प्रावधान था, पर भारत सरकार ने इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी है. परंतु झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में जहां अभी भी गुणात्मक शिक्षा का अभाव है, ऐसे में सीसैट लागू करना छात्रों के साथ अन्याय है. श्री सोरेन ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वह जेपीएससी से अविलंब सीसैट हटाने का निर्देश दें, ताकि ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को भी परीक्षा में सामान अवसर मिल सके.
प्रतिनिधमंडल में श्री सोरेन के अलावा, स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, कुणाल षाड़ंगी, अमित महतो, अनिल मुर्मू, पौलुस सुरीन, रविंद्र नाथ महतो, जोबा मांझी, विनोद पांडेय व अन्य लोग शामिल थे.
झारखंड के छात्रों के लिए नहीं है अनुकूल : कुणाल
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सी-सैट पर सदन में कहा कि यह छात्रों के अनुकूल नहीं है. इसका फायदा इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों को ज्यादा मिलेगा. झारखंड के छात्रों को सी-सैट से नुकसान होगा. यूपीएससी के लिए गठित कोहली कमेटी की रिपोर्ट में भी सी-सैट की प्रसांगिकता पर सवाल उठाये हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि इसे और अच्छा बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें