18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. खूंटी पुलिस ने की मुरहू के गुल्लू गांव में छापेमारी, पीएलएफआइ के पांच उग्रवादी हुए गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू पुलिस ने गुरुवार को गुल्लू गांव में छापेमारी कर पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों में एतवा बोदरा, नारू सोय, एतवा सोय, उंबुलेन सोय व सागर सोय शामिल हैं. सभी गुल्लू के आसपास के गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन […]

खूंटी: मुरहू पुलिस ने गुरुवार को गुल्लू गांव में छापेमारी कर पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों में एतवा बोदरा, नारू सोय, एतवा सोय, उंबुलेन सोय व सागर सोय शामिल हैं. सभी गुल्लू के आसपास के गांव के रहनेवाले हैं.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया एवं एरिया कमांडर आशीषन पूर्ति गिरोह के बताये जाते हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 डेटोनेटर व संगठन का परचा आदि बरामद किये हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों से देर शाम तक पुलिस की पूछताछ जारी थी.


जानकारी के अनुसार एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि उक्त गिरोह के उक्त पांच उग्रवादी गुरुवार को तड़के गुल्लू क्षेत्र में देखे गये हैं. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार अहमद अली व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सदल बल गुल्लू गांव में घेराबंदी की और सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उनके पास से उक्त डेटोनेटर आदि बरामद किये गये. इधर, उग्रवादियों की निशानदेही पर पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादियों का मुख्य काम पुलिस की रैकी करना एवं संगठन को जरूरत की चीजों की आपूर्ति करना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें