पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया एवं एरिया कमांडर आशीषन पूर्ति गिरोह के बताये जाते हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 डेटोनेटर व संगठन का परचा आदि बरामद किये हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों से देर शाम तक पुलिस की पूछताछ जारी थी.
जानकारी के अनुसार एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि उक्त गिरोह के उक्त पांच उग्रवादी गुरुवार को तड़के गुल्लू क्षेत्र में देखे गये हैं. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार अहमद अली व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सदल बल गुल्लू गांव में घेराबंदी की और सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उनके पास से उक्त डेटोनेटर आदि बरामद किये गये. इधर, उग्रवादियों की निशानदेही पर पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादियों का मुख्य काम पुलिस की रैकी करना एवं संगठन को जरूरत की चीजों की आपूर्ति करना था.