मजिस्ट्रेट ने पारा शिक्षकों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया. मजिस्ट्रेट ने बताया कि सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अत: आंदोलन समाप्त कर दें. संघ की ओर से कहा गया कि सरकार ने उनकी मांग पूरा करने के लिए बुधवार तक का समय दिया है. वे लोग बुधवार तक यहीं बैठ कर सरकार के निर्णय का इंतजार करेंगे. संजय दूबे ने बताया कि संघ शांति पूर्वक आंदोलन करेगा. रविवार को दिन में लगभग दर्जन भर पारा शिक्षकों की हालत खराब हो गयी. डिहाडड्रेशन के कारण आधा दर्जन पारा शिक्षक बेहोश हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रात में ठीक से नहीं सोने के कारण कुछ बच्चे बीमार हो गये़ संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानती वे रांची नहीं छोड़ेगे़ आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
Advertisement
आंदोलन: कई की तबीयत बिगड़ी, विधानसभा घेराव आज
संवाददाता, रांची पारा शिक्षक रविवार को दूसरे दिन भी मोरहाबादी मैदान में डटे रहे. शनिवार की रात हजारों की संख्या में पारा शिक्षक अपने परिवार के साथ मोरहाबादी मैदान में ही सोये. सुबह होते ही आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने में लग गये. दिन में पारा शिक्षकों ने मैदान में ही चूल्हा जला कर […]
संवाददाता, रांची
पारा शिक्षक रविवार को दूसरे दिन भी मोरहाबादी मैदान में डटे रहे. शनिवार की रात हजारों की संख्या में पारा शिक्षक अपने परिवार के साथ मोरहाबादी मैदान में ही सोये. सुबह होते ही आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने में लग गये. दिन में पारा शिक्षकों ने मैदान में ही चूल्हा जला कर खाना बनाया. पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मजिस्ट्रेट वार्ता के लिए आये थे.
पक्ष-विपक्ष के विधायक पहुंचे : रविवार को पक्ष-विपक्ष के विधायक मोरहाबादी मैदान पहुंचे. विधायकों ने पारा शिक्षकों की मांगों को जायज बताया. कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. भाजपा विधायक अशोक भगत व नागेंद्र महताे ने पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है. दोनों विधायकों ने मोरहाबादी मैदान पहुंच कर पारा शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन देने की बात कही. झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी व माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि वे विधानसभा में पारा शिक्षकों की मांग को उठायेंगे.
बारिश में भीगते रहे
पारा शिक्षक दोपहर बाद आयी बारिश में भीगते रहे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती अांदोलन जारी रहेगा. दिन में मैदान में पेड़ की छांव में पारा शिक्षक बैठे रहे. रात में भी पारा शिक्षक मैदान में डटे रहे. पारा शिक्षकों की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में पारा शिक्षकाें की मांगाें पर विचार किया जायेगा. बैठक के निर्णय से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा.
ठेला वालों की खूब हुई बिक्री
पारा शिक्षकों की भारी संख्या को देखते हुए रविवार की सुबह से ही ठेलावालों व हाॅकरों की भी भीड़ मैदान में जुट गयी थी. फल, चना, चाउमीन, पूरी-सब्जी की खूब बिक्री हुई. दिन में पारा शिक्षकों ने अपने खाना बनाया. एक प्रखंड के पारा शिक्षक ग्रुप बनाकर रह रहे हैं. उनका खाना भी एक साथ बन रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement