Advertisement
विधायक एक ही दिन कर पायेंगे मुख्यमंत्री से सवाल
सतीश कुमार रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र मात्र छह दिनों का है. इसमें सिर्फ एक दिन ही विधायकों को मुख्यमंत्री से सीधा सवाल करने का मौका मिल पायेगा. झारखंड विधानसभा की ओर से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की व्यवस्था की गयी है. इसमें विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल पूछे सकते हैं. चालू मॉनसून सत्र के […]
सतीश कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र मात्र छह दिनों का है. इसमें सिर्फ एक दिन ही विधायकों को मुख्यमंत्री से सीधा सवाल करने का मौका मिल पायेगा. झारखंड विधानसभा की ओर से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की व्यवस्था की गयी है. इसमें विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल पूछे सकते हैं. चालू मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के लिए 24 अगस्त की तिथि तय की गयी है.
इसको लेकर विपक्षी विधायकों ने नीतिगत सवाल तैयार कर विधानसभा सचिवालय में भेज भी दिया है. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से एक बार फिर स्थानीय नीति को लेकर सवाल उठाया जा सकता है. बजट सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जोरदार तरीके से उठाया था. स्पीकर ने इसको लेकर विशेष बहस बुलायी थी. इसमें सरकार की ओर से दो माह के अंदर स्थानीय नीति तय करने की बात कही गयी थी. फिलहाल स्थानीय नीति का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है. बजट सत्र के दौरान विधायकों को मुख्यमंत्री से सीधे सवाल करने का पर्याप्त मौका मिला था. इस दौरान विधायकों ने सत्र के दौरान दर्जनों नीतिगत सवाल किये थे. सरकार ने मुख्यमंत्री की ओर से सदन में की गयी प्रमुख घोषणाओं पर कार्रवाई शुरू भी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement