साथ ही राज्यपाल से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है. झामुमो ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा तत्परता से सतारूढ़ दल के विधायक ढुल्लू महतो पर दर्ज दर्जनों मुकदमों को वापस लेने की तैयारी चल रही है. जबकि उन पर दर्ज मुकदमें काफी संगीन हैं. इसमें कतरास थाना कांड संख्या 120/2013, तो पुलिस थाना पर हमला कर अपराधी को पुलिस कब्जे से मुक्त कराने का है.
सरकार को डर है कि जिन मुकदमों पर फैसला आना है, उससे विधायक की सदस्यता जा सकती है. े का आग्रह किया गया है. प्रतिनिधमंडल में श्री सोरेन समेत स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, कुणाल षाड़ंगी,पौलुस सुरीन, रवींद्रनाथ महतो, मथुरा महतो, विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, मन्नान मल्लिक, जलेश्वर महतो भी शामिल थे.