21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुल्लू महतो पर दर्ज मुकदमे वापस होने से रोकें: झामुमो

रांची : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ सरकार द्वारा मुकदमा वापस लेने की कार्रवाई रोकने की मांग झामुमो ने की है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिल कर इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा है. साथ […]

रांची : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ सरकार द्वारा मुकदमा वापस लेने की कार्रवाई रोकने की मांग झामुमो ने की है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिल कर इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा है.

साथ ही राज्यपाल से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है. झामुमो ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा तत्परता से सतारूढ़ दल के विधायक ढुल्लू महतो पर दर्ज दर्जनों मुकदमों को वापस लेने की तैयारी चल रही है. जबकि उन पर दर्ज मुकदमें काफी संगीन हैं. इसमें कतरास थाना कांड संख्या 120/2013, तो पुलिस थाना पर हमला कर अपराधी को पुलिस कब्जे से मुक्त कराने का है.

सरकार इसे भी वापस लेने की तैयारी कर रही है. झामुमो ने लिखा है कि केवल जन अांदोलन एवं राजनीतिक द्वेष से दर्ज मुकदमे ही वापस लेने की परंपरा रही है. झामुमो का कहना है कि एक तरफ झारखंड आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापसी की बाट जोह रहे हैं, सरकार उसमें तत्परता नहीं दिखा रही है. दूसरी तरफ विधायक पर दर्ज आपराधिक मुकदमे को वापस लेने की तैयारी कर रही है.

सरकार को डर है कि जिन मुकदमों पर फैसला आना है, उससे विधायक की सदस्यता जा सकती है. े का आग्रह किया गया है. प्रतिनिधमंडल में श्री सोरेन समेत स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, कुणाल षाड़ंगी,पौलुस सुरीन, रवींद्रनाथ महतो, मथुरा महतो, विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, मन्नान मल्लिक, जलेश्वर महतो भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें