रांची: रावण दहन कार्यक्रम को लेकर एसडीओ अमित कुमार ने मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से महिला-पुरुष सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने को कहा है.
संबंधित पदाधिकारियों को 14 अक्तूबर को दिन के एक बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मोरहाबादी मैदान, शालीमार बाजार धुर्वा सेक्टर-थ्री, अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, टाटीसिलवे इइएफ मैदान व बेड़ो महादानी मैदान में रावण दहन होता है.
सुभाष चंद्र, राज बिहारी सिंह, एनके सिंह, अनहुल हुसैन, रमेश प्रसाद सिंह व डॉ जय कुमार तिवारी को मोरहाबादी मैदान में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं सुशील मोहन सिंह को शालीमार बाजार, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा को अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी मैदान, डॉ अंबुज कुमार को इइएफ मैदान तथा लोकेश मोहन ठाकुर को महादानी मैदान में प्रतिनियुक्त किया गया है.