राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार राेशन के नेतृत्व में सदस्यों की कुलपति के साथ वार्ता भी हुई. सदस्यों ने कहा कि सूचना अधिकारी पीपी कॉलेज बुंडू के प्रोफेसर इंचार्ज भी हैं. इसलिए वे विवि में समय नहीं दे पा रहे हैं. इस पर कुलपति ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नये सूचना अधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी. उन्हाेंने मारवाड़ी कॉलेज व वीमेंस कॉलेज के जर्जर भवन की मरम्मत के लिए प्राचार्य को निर्देश दिया.
वार्ता के क्रम में मारवाड़ी कॉलेज की प्रोफेसर के ड्राइवर पर छेड़छाड़ व गाली-गलौज करने का आरोप कॉलेज की छात्राअों ने लगाया. कुलपति ने इस पर न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कुमार राेशन ने कहा कि डोरंडा कॉलेज में भौतिकी में 28 में से 26 छात्र फेल हो गये हैं. सूचनाधिकार से भौतिकी के पेपर में मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी का पता चला हैं. कुलपति ने उत्तर पुस्तिकाअों की फिर से जांच कराने या फिर यथोचित निर्णय लेने की बात कही. उन्होंने दोषी शिक्षक को डिबार करने की भी बात कही. इस अवसर पर तनुज खत्री, अनिकेत राज, इंद्रजीत सिंह, सौयद फरहान, आयुषी, राहुल, रूबी, हीना, एहतेशाम, आलोक, रोहित, मोहसिन, प्रभाकर, आसिफ, करण, ऋषभ आदि उपस्थित थे.