29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरवार को मिलेगा एससी का दरजा!

रांची : झारखंड में रहनेवाले खरवार जाति के लोगों को अनुसूचित जाति (एससी) का दरजा मिल सकता है. फिलहाल, खरवार जाति राज्य की ओबीसी सूची में शामिल है. खरवार जाति के लोग लंबे समय से खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने की मांग कर रहे थे़ इसे लेकर कार्मिक विभाग ने जनजातीय शोध संस्थान […]

रांची : झारखंड में रहनेवाले खरवार जाति के लोगों को अनुसूचित जाति (एससी) का दरजा मिल सकता है. फिलहाल, खरवार जाति राज्य की ओबीसी सूची में शामिल है. खरवार जाति के लोग लंबे समय से खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने की मांग कर रहे थे़ इसे लेकर कार्मिक विभाग ने जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) से सुझाव मांगा था.

टीआरआइ ने खरवार जाति पर किये गये शोध को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया है. इसमें बताया गया कि खरवार जाति में छुआ-छूत की मान्यता है. यह आदिवासी परंपरा से बिल्कुल भिन्न है. इस वजह से खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है. रिपोर्ट में खरवार जाति की अन्य मान्यताओं का जिक्र करते हुए उसे अनुसूचित जाति में शामिल करने का सुझाव दिया गया़ टीआरआइ की रिपोर्ट के बाद कार्मिक विभाग इस पर विचार कर रहा है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए उनसे मंतव्य मांगा गया है. केंद्र सरकार ने पूर्व में ही खरवार को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने से इनकार कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें