Advertisement
आज भी भारत विभाजन का भुगत रहे हैं खमियाजा
रांची : डोरंडा कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस के तत्वावधान में अखंड भारत दिवस समारोह सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत विभाजन का खमियाजा हम आज भी भुगत रहे हैं. उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर विस्तार से चर्चा […]
रांची : डोरंडा कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस के तत्वावधान में अखंड भारत दिवस समारोह सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत विभाजन का खमियाजा हम आज भी भुगत रहे हैं.
उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पुरातन भारत की सीमाएं पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान आदि देशों में रही है. रांची विवि के कुलसचिव डॉ एके चौधरी ने कहा कि अगर भारत का विभाजन नहीं हुआ रहता, तो इसका परिदृश्य अलग रहता.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ वीएस तिवारी ने की. रांची विवि एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ पीके झा सहित डॉ ब्रजेश कुमार, उमाशंकर शर्मा, डॉ जेबा, डॉ के परवीन, डॉ एसडी लाल, डॉ चंद्रिका ठाकुर, डॉ प्रीति, प्रो मलय भारती, याज्ञवलक्य शुक्ल आदि ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एचबी सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ शर्मा ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement