21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोत्तोलन का समय तय

कांके़ कांके प्रखंड में झंडोत्ताेलन के समय निर्धारित कर दिये गये हैं़ सीआईपी में आठ बजे, सीआईपी यूनियन कार्यालय में साढ़े आठ बजे, बीएयू मुख्यालय में आठ बजे, रिनपास एकेडमिक ब्लॉक में आठ बजे, संस्थान परिसर में साढ़े आठ बजे, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा़ कांके प्रखंड मुख्यालय में साढ़े […]

कांके़ कांके प्रखंड में झंडोत्ताेलन के समय निर्धारित कर दिये गये हैं़ सीआईपी में आठ बजे, सीआईपी यूनियन कार्यालय में साढ़े आठ बजे, बीएयू मुख्यालय में आठ बजे, रिनपास एकेडमिक ब्लॉक में आठ बजे, संस्थान परिसर में साढ़े आठ बजे, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा़ कांके प्रखंड मुख्यालय में साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण होगा़
रातू़ रातू प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मुख्य समारोह आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातू में आयोजित होगा, जहां 11.30 बजे विधायक नवीन जायसवाल झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं प्रखंड मुख्यालय में 9.00 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9.05 बजे, थाना परिसर में 9.15 बजे, सरस्वती शिशु मंदिर में 10 बजे, एसएनएल में 8.30 बजे, मध्य विद्यालय झखराटांड़ में 8.30 बजे, झारखंड राय यूनिवर्सिटी में 9.30बजे में झंडोत्तोलन होगा़ स्कूलों में झंडोत्तोलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे़
इटकी. क्षेत्र में स्वंतत्रता दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रमों के समय निर्धारित कर दिये गये हैं. मिशन खेल मैदान में 8:30 बजे, इटकी थाना में 8:45 बजे ,इटकी यक्ष्मा आरोयशाला, एलएमएनएस मेमोरियल इंटर कॉलेज, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 9:30 बजे, न्यू शिशु विद्या मंदिर में 8:30 बजे पंचायत सचिवालयोें में 8:15 बजे, फातिमा गर्ल्स एकेडमी में 9:00 बजे व बीइइओ कार्यालय में 9:15 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
चान्हो. चान्हो प्रखंड कार्यलय में 9 बजे, अंचल कार्यालय में 9:05 बजे, स्वास्थ्य उपकेंद्र में 9:10, मध्य विद्यालय 9:15, बीआरसी में 9:20, सीडीपीओ कार्यालय में 9:25, पीएचडी कार्यालय में 9:30 व चान्हो थाना परिसर में 9:45 बजे झंडोत्तोलन होगा़ मांडर थाना परिसर मे 8:45 बजे, मांडर मवि में 9:00, वन विभाग परिसर में 9:15, प्रखंड मुख्यालय में 9:30 बजे तथा रेफरल अस्पताल परिसर में 10:05 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें