21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्री के संस्थापक डॉ शैबाल गुप्ता सीएम से मिले

जनता से फीडबैक के आधार पर ही बजट तैयार होगा : सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में अर्थशास्त्री व आद्री के संस्थापक डॉ शैबाल गुप्ता ने मुलाकात की. दोनों के बीच आर्थिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बढ़ते […]

जनता से फीडबैक के आधार पर ही बजट तैयार होगा : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में अर्थशास्त्री व आद्री के संस्थापक डॉ शैबाल गुप्ता ने मुलाकात की. दोनों के बीच आर्थिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बढ़ते शहरीकरण और रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन न हो, इसे ध्यान में रख कर अधिसंरचना का विकास आवश्यक है.
हुनर से रोजगार को आज की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि कौशल विकास के जरिये आर्थिक समृद्धि के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी उद्देश्य से राज्य कौशल विकास मिशन और केंद्र सरकार के बीच एमओयू कर समयबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2016–17 के बजट की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी है. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट का निर्माण प्रारंभिक अनुभवों,कार्यान्वयन की खामियों एवं आर्थिक- सामाजिक विश्लेषण को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इसमें जनता से एवं लक्षित समुदायों से प्राप्त फीडबैक का भी ध्यान रखा जायेगा.
डॉ. शैबाल गुप्ता ने “आद्री” संस्था के कार्यकलापों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि विगत सात माह में सरकार का कार्यकाल उत्साहवर्द्धक रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले वर्षों में झारखंड में मूलभूत परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने हरित झारखंड एवं भ्रष्टाचारमुक्त विकास के संबंध में मुख्यमंत्री से व्यापक चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें