केंद्रीय विवि के विद्यार्थियों को राष्ट्रपति ने किया संबोधित, कहा
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रांची सहित देश के सभी केंद्रीय विवि के विद्यार्थियों से की बात
रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. देश के 26 फीसदी लोग निरक्षर हैं. आज भी हमारे देश के कई गांवों में पीने का साफ पानी नहीं है. अन्य देश की तुलना में अपने को सक्षम करने के लिए उच्च शिक्षित अौर कुशल युवा पुरूषों अौर महिलाअों की जरूरत है. उच्च शिक्षा हमारे सामने चुनौती है. राष्ट्रपति प्रणव मुखजी ने सोमवार को झारखंड सहित देश के सभी केंद्रीय विवि के विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे.
ब्रांबे स्थित विवि के सभागार में कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. छात्रों को सामूहिक रूप से ज्ञान का प्रबंधन के लिए सीखना जरूरी है.
विवि के शिक्षकों को प्रभावी ढंग से ज्ञान का प्रचार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कौशल विकास को बढ़ावा देने अौर सबसे अच्छा वर्ग निमार्ण निमार्ण के बुनियादीढांचे की स्थापना करना जरूरी है. विवि पूर्व छात्रों के अनुभव काउपयोग करे. विवि गांवों को गोद लेकर उसके विकास के लिए कार्य करे
अौर उसे मॉडल गांव के रूप में विकसित करें. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि नये सत्र के विद्याथिर्यों को संबोधित करने का मौका मिला है. एक वर्ष में दो बार इस तरह का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि देश को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दार्शनिक शिक्षक व डॉ कलाम एक वैज्ञानिक शिक्षक थे.