रांची: राज्य में शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े 81 प्रखंडों में छात्रओं के लिए छात्रावास बनाया गया जायेगा. केंद्र सरकार ने छात्रावास के लिए राज्य सरकार को राशि उपलब्ध करा दी है.
छात्रावास का निर्माण राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष अंत तक छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. एक छात्रावास 100 बेड को होगा. एक छात्रावास का निर्माण पर 1.2 करोड़ खर्च होंगे. अगले माह निविदा आमंत्रित किया जायेगा. छात्रावास संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के देखरेख में बनेगा. छात्रावास निर्माण के लिए अधिकांश जगह पर जमीन चिह्न्ति कर लिया गया. कुछ प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में छात्रावास बनाने की योजना है.
इन प्रखंडों में बनेंगे छात्रावास : रांची : राज्य के इन प्रखंड में बनेंगे छात्रावास : नवाडीह, बेरमो, पेटरवार, जरीडीह, चास, चंदनकियारी, पत्थलगढ़ा, पालजोरी, मोहनपुर, सरवन, मधुपुर, टुंडी, तोपचांची, गोविंदपुर,बलीपुर,रामगढ़, जरमुंडी, गोपीकंदर, सरयाहाट, मसलिया, रानेश्वर, डुमरिया, पदमदा, घाटशिाला, धुरकी, रंका, रमुना, मेराल, भंडरिया, तिसरी, डुमरी, गांडेय, बेंगाबाद, धनवार, बगोदर, जमुआ, पौड़याहाट, पत्थलगामा, गोडडा, भरनो, डुमरी, बरकटठा, विष्णुगढ़, चौपारण, बरकागांव, खूंटी, अड़की, मुरहू, मरकच्चो, बरवाडीह, किस्को, कुरु, पाकुरिया, हिरणपुर, मनातू, सतबरवा, पतरातू, अनगड़ा, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, ओरमांझी, तमाड़, मंदरो, कुची, इचागढ़, नवाडीह, मनझारी, कुमारदुगी, झीकपानी, सोनुआ, मंझगांव, चक्रधरपुर, मनोहरपुर.