Advertisement
ऑनलाइन भर सकेंगे ट्रैफिक का जुर्माना
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए जुर्माना भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा देने की योजना बनायी है. इसके लिए ट्रैफिक भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कुछ दिनों में यह सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जायेगी. ट्रैफिक पुलिस जुर्माना की राशि जमा करने के लिए शीघ्र ही अकाउंट […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए जुर्माना भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा देने की योजना बनायी है. इसके लिए ट्रैफिक भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कुछ दिनों में यह सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जायेगी. ट्रैफिक पुलिस जुर्माना की राशि जमा करने के लिए शीघ्र ही अकाउंट नंबर उपलब्ध करा देगी.
इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ई- बैंकिंग के जरिये भी ट्रैफिक जुर्माना भर सकेगा. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों को जुर्माना देने के लिए यह व्यवस्था की गयी है.
यदि किसी वाहन चालक के पास ऑन स्पॉट जुर्माना देने की राशि नहीं है, तो उनके लिए ई-बैंकिंग कारगार साबित होगा. जुर्माना की राशि कहां देनी होगी, इसकी जानकारी जुर्माना काटने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें बता देंगे. नो पार्किग में लगे वाहन पर ट्रैफिक पुलिस स्लिप चिपका देते हैं. वे वाहन मालिक जुर्माना कहां दे, इसके लिए परेशान रहते हैं. वैसे लोगों के लिए जुर्माना देना अब आसान हो जायेगा.
ऑनलाइन जुर्माना के लिए सारी व्यवस्था कर ली गयी है. शीघ्र ही अकाउंट नंबर उपलब्ध करा दिये जायेंगे. इसके लिए अखबार के माध्यम से आम लोगों को सूचना दी जायेगी.
कार्तिक एस, ट्रैफिक एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement