Advertisement
आदिम जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों की बनेगी मेधा सूची
रांची : आदिम जनजातियों के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं की मेधा सूची तैयार की जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बाबत कल्याण विभाग को निर्देश दिया है. कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि आदिम जनजातियों की सीधी नियुक्ति की जानी है. कई मामलों में ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसकी सूचना उन्हें भी […]
रांची : आदिम जनजातियों के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं की मेधा सूची तैयार की जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बाबत कल्याण विभाग को निर्देश दिया है. कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि आदिम जनजातियों की सीधी नियुक्ति की जानी है. कई मामलों में ऐसा नहीं हो पा रहा है.
इसकी सूचना उन्हें भी मिली है. यही कारण है कि अब विभाग आदिम जनजातियों के शिक्षित युवाओं की मेधा सूची तैयार करेगा. इसके बाद जहां भी रिक्तियां होंगी वहां इनकी सीधी नियुक्ति की जायेगी. सरकार का प्रयास है कि कोई भी आदिम जनजाति के शिक्षित युवा बेरोजगार न रहे. उनके लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है.
जनता दरबार में की गयी थी शिकायत
25 जुलाई को आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आदिम जनजाति की पूनम बिरजिया, प्रफुल्ल बिरजिया ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि सरकार के प्रावधान के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. सरकार ने आदिम जनजातियों की सीधी नियुक्ति का प्रावधान किया है.
पूनम ने कहा था कि वह बीआइटी से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई कर चुकी है. यही शिकायत प्रफुल्ल बिरजिया की भी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग को आदिम जनजातियों के शिक्षित युवाओं की मेधा सूची बनाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement