Advertisement
सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार-प्रसार तेज करें : खरे
प्रधान सचिव ने बैठक में दिया निर्देश स्कूल आने वाली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाये रांची : वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार- प्रसार करने का निर्देश […]
प्रधान सचिव ने बैठक में दिया निर्देश
स्कूल आने वाली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाये
रांची : वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया है. नेपाल हाउस में बुधवार को इस योजना पर बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है.
उन्होंने कहा कि यह कोशिश होनी चाहिए कि शून्य से 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं को इस योजना का लाभ कैसे दिया जा सकता है.
अगर कोई बालिका इस योजना के लाभ से वंचित रह गयी, तो यह राज्य और समाज के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल आने वाली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाये.
पंचायत सेवक यह सुनिश्चित करें कि जिन बालिकाओं की उम्र शून्य से 10 वर्ष तक की है, उनका जन्म प्रमाण पत्र अवश्य बन जाये, ताकि उनके नाम से बैंक खाता खोलवाने में दिक्कत न हो. बैठक में मानव संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और बैंकिंग सेवा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement