Advertisement
छह माह में ही सड़क जजर्र
सड़क बनाने के नाम पर हो रही है लूट, लाखों रुपये बह गये पानी में मनोज लाल रांची : शहर से बिल्कुल सटे कांके प्रखंड के नवासोसो इलाके में छह माह पहले बनी सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. चिप्स व बिटुमिंस सब अलग-अलग हो गये हैं. पक्की सड़क की जगह मिट्टी-मोरम दिख रहा […]
सड़क बनाने के नाम पर हो रही है लूट, लाखों रुपये बह गये पानी में
मनोज लाल
रांची : शहर से बिल्कुल सटे कांके प्रखंड के नवासोसो इलाके में छह माह पहले बनी सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. चिप्स व बिटुमिंस सब अलग-अलग हो गये हैं. पक्की सड़क की जगह मिट्टी-मोरम दिख रहा है.
अब तो इस पर से आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. सड़क की यह स्थिति पहली बारिश में ही हो गयी है. ऐसा लग रहा है कि इस बरसात में सड़कों का नामो-निशान नहीं रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सड़क निर्माण की वजह से यह स्थिति हुई है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग ने करीब 33 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया था.
सबने साध रखी है चुप्पी : घटिया सड़क बनने के मामले में सबने चुप्पी साध रखी है. इसकी जानकारी विभागीय इंजीनियरों को भी है, पर मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि इसकी शिकायत की गयी है, फिर भी कुछ नहीं हो रहा है.
परेशान हैं सात-आठ गांव के ग्रामीण : सड़क की स्थिति देख सात-आठ गांवों के ग्रामीण परेशान हैं. नवासोसो से हेसल को जोड़नेवाली पुल इसी सड़क से जुड़ी हुई है. इसी से होकर लोगों का रातू रोड आना-जाना होता है.
इस पुल के नहीं रहने की वजह से लोगों को रातू रोड आने के लिए झिरी की ओर से करीब आठ किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी. लोगों का कहना है कि सड़क धंस जाने की वजह से फिर वही स्थिति हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement