15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन डिजाइनिंग में पीजी की होगी पढ़ाई

रांची वीमेंस कॉलेज एकेडमिक काउंसिल का निर्णय रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के तहत फैशन डिजाइनिंग व सीएनडी कोर्स में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई होगी. रांची वीमेंस कॉलेज एकेडमिक काउंसिल ने चार अगस्त को इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी. साथ ही पीजी सिलेबस को भी स्वीकृति दी गयी. कॉलेज […]

रांची वीमेंस कॉलेज एकेडमिक काउंसिल का निर्णय
रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के तहत फैशन डिजाइनिंग व सीएनडी कोर्स में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई होगी. रांची वीमेंस कॉलेज एकेडमिक काउंसिल ने चार अगस्त को इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी. साथ ही पीजी सिलेबस को भी स्वीकृति दी गयी. कॉलेज में वर्तमान में तीन वर्षीय स्नातक ऑनर्स में फैशन डिजाइनिंग व सीएनडी की पढ़ाई हो रही है.
छात्राओं की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा ने की. बैठक में स्नातक व स्नातकोत्तर के वनस्पतिशास्त्र, जंतुविज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, समाजशास्त्र, हिंदी आदि विषयों के संशोधित सिलेबस को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. इनवायरमेंटल साइंस के सिलेबस व प्रश्न बैंक को स्वीकृति दी गयी.
विभिन्न विषयों में सीटों की बढ़ोतरी को भी स्वीकृति दी गयी. कई वरीय शिक्षिकाओं को अतिरिक्त प्रभार दिये गये. बैठक में स्नातक के सत्र 2012-15 व स्नातकोत्तर के सत्र 2012-14 के रिजल्ट की स्वीकृति दी गयी. बैठक में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सभी सिस्टम व मेथड, सिलेबस को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए इनकॉरपोरेट क्रेडिट सिस्टम की स्वीकृति दी गयी.
क्वालिटी एजुकेशन पर जोर दिया गया. इसके अलावा इ लाइब्रेरी की स्वीकृति दी गयी. बैठक में सदस्यों ने 50 सीट का एक सभागार बनाने का आग्रह किया गया. बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि भी दी गयी. बैठक में डॉ करमा उरांव, डॉ अशोक कुमार चौघरी, डॉ गुणोश्वर झा सहित सभी विभागाध्यक्ष व को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे.
डॉ रेणुका ठाकुर बनी परीक्षा नियंत्रक
इसके तहत डॉ रेणुका ठाकुर को परीक्षा नियंत्रक व डॉ शर्मिला रानी को उप परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. जबकि डॉ सुधा उपाध्याय को साइंस डीन, डॉ मीना सहाय को सोशल साइंस डीन, डॉ नीलिमा हेरेंज को कॉमर्स डीन व डॉ शम्मी बेगम को ह्यूमिनिटिज डीन बनाया गया है . डॉ आशा लता सिन्हा को वोकेशनल कोर्स इंचाजर्, डॉ तेज कौर को डीएसडब्ल्यू, डॉ विनिता शरण को चीफ प्रॉक्टर, डॉ गीता जायसवाल को आर्ट्स ब्लॉक का प्रॉक्टर बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें