Advertisement
हर छात्र से 12 सौ से 15 सौ लिया जाता है
रांची : झारखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की सेमेस्टर परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. राज्य में 29 सरकारी और 167 से अधिक निजी आइटीआइ हैं. इनमें आठ अगस्त तक सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. पहले सेमेस्टर से लेकर पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा […]
रांची : झारखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की सेमेस्टर परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. राज्य में 29 सरकारी और 167 से अधिक निजी आइटीआइ हैं. इनमें आठ अगस्त तक सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. पहले सेमेस्टर से लेकर पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है.
राज्य के 26 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. शिकायतकर्ताओं ने श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के सचिव को पत्र लिख कर जांच कराने का आग्रह किया है.
आरोप है कि आइटीआइ की सेमेस्टर परीक्षा में परीक्षा नियंत्रक योगेंद्र प्रसाद और उनके कार्यालय के कर्मियों ने अनियमितता बरती है. संस्थानों में इंस्ट्रक्टर की कमी की वजह से समय पर पाठय़क्रम पूरा नहीं होता है. परीक्षा नियंत्रक की निगरानी में आइटीआइ के विभिन्न ट्रेड की परीक्षा में पैसे लेकर एग्जाम की अनुमति दी जाती है. परीक्षा में प्रशिक्षण पा रहे अभ्यर्थियों की जगह दूसरे परीक्षार्थी को बिठाया जाता है. उनकी जांच नहीं होती. प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा में भारी रकम का खेल होता है. प्रत्येक छात्र से इस एवज में 12 सौ से 15 सौ रुपये लिये जा रहे हैं.
शिकायतें मिली हैं. इस पर संबंधित अधिकारियों से विमर्श करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. पूरे आइटीआइ की परीक्षा प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन की जरूरत है.
मृदुला सिन्हा, प्रधान सचिव, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement