15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में लाया गया विकास

सुशील श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी को लेकर रांची पहुंची पुलिस रांची : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी और भोला पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी को सोमवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 5.30 बजे फ्लाइट से दिल्ली से रांची लाया गया. रांची पुलिस के आला अधिकारियों ने विकास तिवारी से […]

सुशील श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी को लेकर रांची पहुंची पुलिस
रांची : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी और भोला पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी को सोमवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 5.30 बजे फ्लाइट से दिल्ली से रांची लाया गया. रांची पुलिस के आला अधिकारियों ने विकास तिवारी से पूछताछ की. बाद में उसे हजारीबाग पुलिस को सौंप दिया गया. देर शाम भारी सुरक्षा के बीच उसे पुलिस हजारीबाग ले गयी. इधर, विकास को लाने की सूचना पर पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी थी.
ज्ञात हो कि रांची के एसएसपी प्रभात कुमार को विकास के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद रांची पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से शनिवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास इलाहाबाद बैंक के एटीएम के सामने से उसे गिरफ्तार किया था. उसके पास से सात मोबाइल व कुछ नकदी बरामद किये थे. ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाने के लिए पुलिस ने पटियाला कोर्ट में रविवार को आवेदन देकर उसे पेश किया था. सोमवार को भी उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद उसे फ्लाइट से रांची लाया गया.
यूपी की जेल में बंद है शूटर राजू
रांची : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव पर कोर्ट परिसर में फायरिंग करनेवाला शूटर राजू सिंह यूपी में गिरफ्तार हो चुका है. वहां हुए एक तीहरे हत्याकांड में यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. वह यूपी के सुल्तानपुर जेल में बंद है. हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा ने बताया कि जल्द ही राजू सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि विकास तिवारी ने दिल्ली में पुलिस को दिये बयान में कहा था कि सुशील श्रीवास्तव की हत्या के लिए उसने यूपी के शूटर राज सिंह को 30 लाख रुपये की फिरौती दी थी.
राजू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिल कर दो जून को हजारीबाग कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद राजू सिंह फरार हो गया था. उसके बाद वह पुलिस से बच कर यूपी पहुंच गया था. लेकिन सुशील श्रीवास्तव की हत्या के कुछ दिन बाद ही वह यूपी के सुल्तानपुर जिला में हुए एक तीहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस के हाथ लग गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
विकास तिवारी की ओर से राजू सिंह का नाम लिये जाने के बाद हजारीबाग पुलिस ने सुल्तानपुर जिले की पुलिस से संपर्क किया. वहीं सुशील श्रीवास्तव की हत्या के वक्त कोर्ट परिसर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों को पुलिस के साथ सुल्तानपुर भेजा. सुल्तानपुर जेल में जाकर प्रत्यक्षदर्शियों ने उसकी पहचान की. अब मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे हजारीबाग लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें